Hindi

उफ़ ! तकिए की मदद से शूट हुआ था ये इंटिमेट सीन

Hindi

बॉबी देओल का पहला इंटिमेट सीन

‘वेब्सीरिज़ आश्रम’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस सीरीज में पहली बार बॉबी देओल ने बोल्ड सीन्स दिए थे। 

 

Image credits: our own
Hindi

बहुत मुश्किल था इंटिमेट सीन करना

त्रिधा चौधरी और बॉबी देओल के बीच फिल्माए गए इंटीमेंट सीन्स आज भी काफी वायरल हैं।  त्रिधा के लिए सीन्स को करना आसान नहीं था।ये बात खुद त्रिधा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। 

Image credits: our own
Hindi

बॉबी ने किया था मदद

इंटीमेट सीन्स के दौरान त्रिधा  काफी टेंशन में थीं और नर्वस भी थी।  उनके लिए ये सब करना काफी मुश्किल था लेकिन बॉबी देओल ने उनकी काफी मदद की। 

 

Image credits: our own
Hindi

नर्वस नहीं हुई त्रिधा

त्रिधा ने बॉबी देओल की तारीफ करते हुए कहा था कि वह शादीशुदा इंसान हैं। उन्होंने मुझे शूट के दौरान असहज महसूस नहीं होने दिया और मैं भी नर्वस नहीं हुई। 

 

Image credits: our own
Hindi

तकिये की मदद से हुआ शूट

त्रिधा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस सीन को एक तकिए की मदद से शूट किया था और शूटिंग के दौरान कई लोग सेट पर मौजूद थे। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

त्रिधा को मिली पहचान

त्रिधा के यूं तो सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन आश्रम में बॉबी देओल के साथ बोल्ड सीन्स कर वह लाइमलाइट में आ गई और उन्हें लोग पहचानने लगे। 

Image credits: our own

ये एक्ट्रेस हर इंटिमेट सीन के बाद लगाती थी क्रीम, चादर में लिपट कर....

बॉलीवुड में बड़ा तलाक! टूटा हेमा मालिनी की बेटी Esha Deol का घर

12 अफेयर के बाद भी 48 की उम्र में घर न बसा ! आज भी सिंगल

बिना सेक्स के फिल्म नहीं, 3 साल में मोलेस्ट, शादियों में फ़ोटो खींचती..