किसिंग सीन दे फेमस हुई 22साल की ये हसीना,अबJanhvi Ananya को छोड़ा पीछे
Hindi

किसिंग सीन दे फेमस हुई 22साल की ये हसीना,अबJanhvi Ananya को छोड़ा पीछे

अनवीत कौर ने जाह्नवी-अनन्या को छोड़ा पीछे
Hindi

अनवीत कौर ने जाह्नवी-अनन्या को छोड़ा पीछे

जाह्नवी से लेकर अनन्या तक बी-टाउन के फेमस स्टार किड हैं। वहीं इनकी फैन-फालोइंग भी करोड़ों में हैं लेकिन 22 साल की अनवीत कौर ने अब इन एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: insta
इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड सेलेब से ज्यादा पॉपुलर
Hindi

इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड सेलेब से ज्यादा पॉपुलर

अवनीत कौर इंस्टा पर करीना,काजोल,कंगना रनौत,जाह्नवी कपूर जैसी टॉप एक्ट्रेस से ज्यादा फेमस हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 32.3 मिलियन फॉलोवर हैं जबकि जाह्नवी के 24.1 मिलियन है।
 

Image credits: insta
अवनीत कौर ने खरीदा प्राइवेट जेट
Hindi

अवनीत कौर ने खरीदा प्राइवेट जेट

दरअसल, बीते दिनों अवनीत ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह प्राइवेट जेट के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि उन्होंने खुद का प्राइवेट जेट खरीद लिया है।
 

Image credits: insta
Hindi

बॉलीवुड में चुनिंदा सेलेब के पास प्राइवेट जेट

बता दें, बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टर के पास ही प्राइवेट जेट हैं लेकिन अब इस लिस्ट में 22 साल की अवनीत कौर का नाम भी शामिल हो गया है।
 

Image credits: insta
Hindi

अवनीत कौर का करियर

अवनीत कौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। उन्हें डांस लिटिल मास्टर्स से पहचान मिली। एक्ट्रेस ने अलादीन,हमारी सिस्टर दीदी जैसे कई टीवी शो में काम किया है।
 

Image credits: insta
Hindi

नवाजुद्दीन सिद्धकी संग किया डेब्यू

अवनीत कौर ने नवाजुद्दीन सिद्धकी संग टीकू वेड्सू शेरू से डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड और किसिंग सीन्स दिए थे। नेटिजन्स को ये पसंद नहीं आया था और ट्रोल किया गया था।
 

Image credits: insta
Hindi

लव की अरेंज मैरिज फिल्म में आएंगी नजर

अवनीत कौर सनी सिंह के साथ आगामी फिल्म लव की अरेंज मैरिज में नजर आएंगी। ये कॉमेडी फिल्म है जिसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है। फिल्म में कई बॉलीवुड एक्टर भी नजर आएंगे।
 

Image credits: insta
Hindi

करोड़ों की मालकिन अवनीत कौर

अवनीत कौर ने 22 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल कर लिया है जो लोग जिंदगी भर नहीं पाते। वह आलीशान घर और गाड़ियों के अलावा लगभग 45 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। 
 

Image credits: insta

बहन के साथ न्यूड वीडियो, पाकिस्तानी जेल की हवा- अब पहुंची उमरा करने

जूता चुराई में रणबीर कपूर ने सालियों को दिए हजार रुपए,मांगे थे करोड़ों

मां के आखिरी पलों में नहीं रहना चाहता था ये एक्टर,अब 6300करोड़ नेटवर्थ

'दूसरी औरत' के लिए इन स्टार्स ने पार्टनर से की बेवफाई