Hindi

'दूसरी औरत' के लिए इन स्टार्स ने पार्टनर से की बेवफाई

Hindi

रणबीर कपूर

लिस्ट में पहला नाम रणबीर कपूर का है उन्होंने कैटरीना कैफ के लिए दीपिका पादुकोण को धोखा दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस ने रणबीर को रंगो हाथ पकड़ा था।

Image credits: insta
Hindi

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार रवीना टंडन प्यार में पागल थे, यहां तक दोनों शादी तक करने वाले थे लेकिन अक्षय की नजदीकी शिल्पा शेट्टी के साथ बढ़ने लगी और उन्होंने रवीना को धोखा दे दिया।

Image credits: insta
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने बीवी योग्यता बाली के साथ धोखा किया था। वे श्रीदेवी से प्यार कर बैठे थे बताया तो जाता है दोनों ने 1985 में शादी कर ली थी हालांकि इस बारे में कोई  जानकारी नहीं है।

Image credits: insta
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा की शादी पूनम सिन्हासे हुई है लेकिन वह रीना रॉय से इश्क कर बैठे थे इसके बाद पूनम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था और रीना रॉय को लोग दूसरी औरत कहकर पुकारने लगे थे।

Image credits: insta
Hindi

सैफ अली खान

सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी लेकिन उन्होंने अमृता को धोखा दिया वे इटालियन मॉडल के प्यार में पड़ गए थे यही वजह थी कि उनका रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ।
 

Image credits: insta
Hindi

बोनी कपूर

बोनी कपूर और श्रीदेवी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में थे वहीं उनकी पत्नी मोना भी इस अफेयर से वाकिफ थींष श्रीदेवी से शादी करने के लिए उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया था।
 

Image credits: insta
Hindi

आमिर खान

आमिर खान ने स्कूल लव रीना दत्ता के साथ शादी रचाई थी लेकिन उनकी नजदीकियां किरण राव के साथ लगान के सेट पर बढ़ने लगी थी जिसके बाद रीना दत्ता को धोखा देकर उन्होंने किरण से शादी कर ली।

Image credits: insta
Hindi

गोविंदा

बॉलीवुड स्टार गोविंदा की कई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रख चुके हैं रिपोर्ट्स की मानें तो तो वह रानी मुखर्जी के प्यार में पड़ गए थे वह शादी करना चाहते थे और सुनीता ये बात जानती थीं।

Image credits: insta

शादी के बाद बदल गए रणबीर कपूर,आखिर मां नीतू ने क्यों कहा ऐसा?

दो बार रंगे हाथ पकड़ा, कान पकड़ कर मांगी माफ़ी, फिर किया बेवफाई

सांवले रंग का उड़ा मजाक, रिजेक्शन झेल इन एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

एक्टर नहीं बल्कि कपिल शर्मा के शो में As Guest इन्हें चाहते हैं फैंस