'दूसरी औरत' के लिए इन स्टार्स ने पार्टनर से की बेवफाई
entertainment Mar 31 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
रणबीर कपूर
लिस्ट में पहला नाम रणबीर कपूर का है उन्होंने कैटरीना कैफ के लिए दीपिका पादुकोण को धोखा दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस ने रणबीर को रंगो हाथ पकड़ा था।
Image credits: insta
Hindi
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार रवीना टंडन प्यार में पागल थे, यहां तक दोनों शादी तक करने वाले थे लेकिन अक्षय की नजदीकी शिल्पा शेट्टी के साथ बढ़ने लगी और उन्होंने रवीना को धोखा दे दिया।
Image credits: insta
Hindi
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती ने बीवी योग्यता बाली के साथ धोखा किया था। वे श्रीदेवी से प्यार कर बैठे थे बताया तो जाता है दोनों ने 1985 में शादी कर ली थी हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Image credits: insta
Hindi
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा की शादी पूनम सिन्हासे हुई है लेकिन वह रीना रॉय से इश्क कर बैठे थे इसके बाद पूनम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था और रीना रॉय को लोग दूसरी औरत कहकर पुकारने लगे थे।
Image credits: insta
Hindi
सैफ अली खान
सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी लेकिन उन्होंने अमृता को धोखा दिया वे इटालियन मॉडल के प्यार में पड़ गए थे यही वजह थी कि उनका रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ।
Image credits: insta
Hindi
बोनी कपूर
बोनी कपूर और श्रीदेवी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में थे वहीं उनकी पत्नी मोना भी इस अफेयर से वाकिफ थींष श्रीदेवी से शादी करने के लिए उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया था।
Image credits: insta
Hindi
आमिर खान
आमिर खान ने स्कूल लव रीना दत्ता के साथ शादी रचाई थी लेकिन उनकी नजदीकियां किरण राव के साथ लगान के सेट पर बढ़ने लगी थी जिसके बाद रीना दत्ता को धोखा देकर उन्होंने किरण से शादी कर ली।
Image credits: insta
Hindi
गोविंदा
बॉलीवुड स्टार गोविंदा की कई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रख चुके हैं रिपोर्ट्स की मानें तो तो वह रानी मुखर्जी के प्यार में पड़ गए थे वह शादी करना चाहते थे और सुनीता ये बात जानती थीं।