जूता चुराई में रणबीर कपूर ने सालियों को दिए हजार रुपए,मांगे थे करोड़ों
Hindi

जूता चुराई में रणबीर कपूर ने सालियों को दिए हजार रुपए,मांगे थे करोड़ों

कैसी थी आलिया-रणबीर की जूता चुराई रस्म
Hindi

कैसी थी आलिया-रणबीर की जूता चुराई रस्म

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मां नीता कपूर संगThe Great Indian Kapil Show में पहुंचे थे। जहां उन्होंने शादी के दौरान हुई जूता चुराई रस्म के बारे में बात की। 

Image credits: our own
रणबीर कपूर ने सालियों को नहीं दिए पैसे
Hindi

रणबीर कपूर ने सालियों को नहीं दिए पैसे

रणबीर कपूर ने कहा कि शादी घर पर हुई थी,तो वह इस बात को लेकर टेंशन में नहीं थे कि जूते नहीं मिलेंगे। सालियां उनसे पैसे मांग रही थीं लेकिन उन्होंने एक रुपया भी नहीं दिया था।

Image credits: our own
रणबीर ने सालियों को यूं दिया गिफ्ट
Hindi

रणबीर ने सालियों को यूं दिया गिफ्ट

रणबीर कपूर की सालियां उसने से लाखों रुपए की डिमांड कर रही थीं लेकिन लड़के वालों ने उन्हें पैसे देने से मना किया था। बातचीत के बाद धीरे-धीरे डिमांड कम होती गई।

Image credits: our own
Hindi

सालियों को दिए हजार रुपए

सुनने में अजीब है लेकिन रणबीर कपूर ने सालियों को लाखों को नहीं बल्कि हजारों में निपटाया है। उन्होंने इसका खुलासा खुद शो के दौरान किया। उनकी बात पर कपिल विश्वास नहीं कर पा रहे थे।

Image credits: our own
Hindi

2022 में हुई थी आलिया-रणबीर की शादी

बता दें, लंबी डेटिंग के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एक-दूसरे को हमसफर बनाया था। दोनों ने 2022 में घर पर सादगी से शादी रचाई थी। 

Image credits: our own
Hindi

आलिया भट्ट ने पहनीं 50 लाख की साड़ी

आलिया भट्ट की शादी भले ही सादगी से हुई हो लेकिन उनकी पसंद हमेशा से खास रही है। फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक्ट्रेस ने सब्यसाची की 50 लाख की ब्राइडल साड़ी पहनी थी। 

Image credits: our own
Hindi

एक बेटी की मां-बाप रणबीर-आलिया

रणबीर-आलिया हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जाता है। वह एक बेटी की पैरेंट हैं जिसका नाम राहा कपूर (Raha Kapoor)  है। 

Image credits: Instagram

मां के आखिरी पलों में नहीं रहना चाहता था ये एक्टर,अब 6300करोड़ नेटवर्थ

'दूसरी औरत' के लिए इन स्टार्स ने पार्टनर से की बेवफाई

शादी के बाद बदल गए रणबीर कपूर,आखिर मां नीतू ने क्यों कहा ऐसा?

दो बार रंगे हाथ पकड़ा, कान पकड़ कर मांगी माफ़ी, फिर किया बेवफाई