ऐसे कई सितारे हैं जो परिवार के लिए जान देने के लिए तैयार हो जाते हैं एक ऐसे ही किस्सा आज शेयर करेंगे जहां एक सितारा ऐसा भी था जो आखिर वक्त में अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहता था।
इस एक्टर के बुजुर्गों ने सलाह दी थी कि दुआ करते रहो तो कबूल होगी मां ठीक हो जाएगी बस यही वजह थी कि वह आखरी समय में भी मां के लिए दुआ करना चाहता था और उनके साथ नहीं रहना चाहता था।
जिनका वक्त आ गया हो उसे कोई नहीं रोक सकता ऐसा ही कुछ हुआ इस एक्टर के साथ उसकी मां के लिए ना दुआ काम आई और ना ही दवा वो आखिरी वक्त में कुछ पल के लिए अपनी मां के पास जा पाया।
यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि किंग शाहरुख खान हैं। वह अपनी मां के लिए लगातार दुआ कर रहे थे लेकिन जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तब भी कुछ फुलों के लिए आखिर में अपनी मां से मिले थे।
घटना का जिक्र शाहरुख खान ने इंटरव्यू में किया था। बताया था की मां की मौत के बाद वह बिल्कुल टूट गए थे, उनके लिए माता से बढ़कर कुछ नहीं था लेकिन अब वह भी दुनिया छोड़कर जा चुकी थी।
शाहरुख खान बॉलीवुड में आज भले ही बड़ा नाम हो लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह संघर्ष किया करते थे उनकी शुरुआती कमाई ₹50 हुआ करती थी यह बात सुनने में अजीब है लेकिन बिल्कुल सच है।
समय के साथ शाहरुख खान का नाम भी बड़ा होता चला गया और वे दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गए उनकी नेटवर्थ करीब 6300 करोड़ रुपए के आसपास है।