मां के आखिरी पलों में नहीं रहना चाहता था ये एक्टर,अब 6300करोड़ नेटवर्थ
Hindi

मां के आखिरी पलों में नहीं रहना चाहता था ये एक्टर,अब 6300करोड़ नेटवर्थ

आखिरी वक्त में मां संग नहीं रहना चाहता था यह सितारा
Hindi

आखिरी वक्त में मां संग नहीं रहना चाहता था यह सितारा

ऐसे कई सितारे हैं जो परिवार के लिए जान देने के लिए तैयार हो जाते हैं एक ऐसे ही किस्सा आज शेयर करेंगे जहां एक सितारा ऐसा भी था जो आखिर वक्त में अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहता था।

Image credits: our own
मां के लिए कर रहा था दुआ
Hindi

मां के लिए कर रहा था दुआ

इस एक्टर के  बुजुर्गों ने सलाह दी थी कि दुआ करते रहो तो कबूल होगी मां ठीक हो जाएगी बस यही वजह थी कि वह आखरी समय में भी मां के लिए दुआ करना चाहता था और उनके साथ नहीं रहना चाहता था।
 

Image credits: our own
जब काम नहीं आई दवा और दुआ
Hindi

जब काम नहीं आई दवा और दुआ

जिनका वक्त आ गया हो उसे कोई नहीं रोक सकता ऐसा ही कुछ हुआ इस एक्टर के साथ उसकी मां के लिए ना दुआ काम आई और ना ही दवा वो आखिरी वक्त में कुछ पल के लिए अपनी मां के पास जा पाया।
 

Image credits: PINTEREST
Hindi

शाहरुख खान की जिंदगी का सबसे मुश्किल पल

यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि किंग शाहरुख खान हैं। वह अपनी मां के लिए लगातार दुआ कर रहे थे लेकिन जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तब भी कुछ फुलों के लिए आखिर में अपनी मां से मिले थे।
 

Image credits: our own
Hindi

शाहरुख खान ने खुद किया था खुलासा

घटना का जिक्र शाहरुख खान ने इंटरव्यू में किया था। बताया था की मां की मौत के बाद वह बिल्कुल टूट गए थे, उनके लिए माता से बढ़कर कुछ नहीं था लेकिन अब वह भी दुनिया छोड़कर जा चुकी थी।
 

Image credits: our own
Hindi

बॉलीवुड में किया संघर्ष

शाहरुख खान बॉलीवुड में आज भले ही बड़ा नाम हो लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह संघर्ष किया करते थे उनकी शुरुआती कमाई ₹50 हुआ करती थी यह बात सुनने में अजीब है लेकिन बिल्कुल सच है।

Image credits: our own
Hindi

हैरान कर देगी शाहरुख खान की नेटवर्थ

समय के साथ शाहरुख खान का नाम भी बड़ा होता चला गया और वे दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गए उनकी नेटवर्थ करीब 6300 करोड़ रुपए के आसपास है।

Image credits: our own

'दूसरी औरत' के लिए इन स्टार्स ने पार्टनर से की बेवफाई

शादी के बाद बदल गए रणबीर कपूर,आखिर मां नीतू ने क्यों कहा ऐसा?

दो बार रंगे हाथ पकड़ा, कान पकड़ कर मांगी माफ़ी, फिर किया बेवफाई

सांवले रंग का उड़ा मजाक, रिजेक्शन झेल इन एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब