Entertainment

शादीशुदा Ajay Devgn को हुआ था प्यार, Kajol ने दी घर छोड़ने की धमकी.?

Image credits: social media

अजय देवगन का 55वां जन्मदिन

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन 2 अप्रैल को 55 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं वह किसी पहचान के मोहताज नहीं 90 के दशक में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है।
 

Image credits: social media

करियर से ज्यादा अफेयर के चर्चे

अजय देवगन भले जिंदगी में काजोल के साथ खुश हो लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में होते थे वह इंडस्ट्री की टॉप हसीनाओं को डेट कर चुके हैं।

Image credits: our own

रवीना टंडन

अजय देवगन का अफेयर रवीना टंडन के साथ भी रहा है बताया जाता है फिल्म दिलवाले की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी लेकिन यह रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ था।

Image credits: our own

करिश्मा कपूर

अजय देवगन ने रवीना टंडन को धोखा देकर करिश्मा कपूर को डेट करना शुरू किया था। रिपोर्ट्स की माने तो इसी वजह से रवीना उनसे खफा थी लेकिन कभी दोनों ने इस बारे में रिएक्शन नहीं दिया।
 

Image credits: social media

मनीषा कोइराला

रिपोर्ट्स की माने तो अजय देवगन मनीषा कोइराला को भी डेट कर चुके हैं लेकिन करिश्मा कपूर संग रिलेशनशिप में होने के चलते दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया था।

Image credits: social media

तब्बू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब्बू अजय देवगन से प्यार करती थीं एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरे सिंगल होने का कारण अजय देवगन है बाद में उन्होंने बात मजाक कहकर टाल दी थी। 

Image credits: Facebook

कंगना रानौत

अजय देवगन का नाम कंगना रनौत के साथ भी जुड़ चुका है दोनों Once Upon a Time in Mumbai फिल्म से करीब आए थे यह बात जब काजोल को पता चली तो उन्होंने घर छोड़ने तक की धमकी दी थी।

Image credits: social media

TV में हीरो तो बॉलीवुड में जीरो दिखे ये स्टार्स, बर्बाद हो गया करियर

किसिंग सीन दे फेमस हुई 22साल की ये हसीना,अबJanhvi Ananya को छोड़ा पीछे

बहन के साथ न्यूड वीडियो, पाकिस्तानी जेल की हवा- अब पहुंची उमरा करने

जूता चुराई में रणबीर कपूर ने सालियों को दिए हजार रुपए,मांगे थे करोड़ों