Entertainment

Oo Antava की जोड़ी की तरह इन गानों ने भी लगा दी थी आग, Hot Look

Image credits: social media

Samantha Ruth Prabhu और  Allu Arjun की दिख सकती है जोड़ी

फिल्म पुष्पा में  Samantha Ruth Prabhu और Allu Arjun के आइटम नंबर ने खूब धमाल मचाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिर से  Atlee की नई फिल्म में दिख सकते हैं।

Image credits: social media

'तुम ही हो' में श्रृद्धा कपूर और आदित्य राय की हॉट जोड़ी का सॉन्ग

फैंस ने कुछ फिल्मों की जोड़ी और सॉन्ग्स पर जमकर प्यार बरसाया है। बॉलीवुड की हिट फिल्म 'आशिकी 2' में  श्रृद्धा कपूर और आदित्य राय के सॉन्ग 'तुम ही हो' ने धमाल मचा दिया था। 

Image credits: social media

'Rehna Hai Tere Dil Mein' फिल्म की बेहद रोमांटिक जोड़ी का गाना

 sensuous Hindi music में  फिल्म 'Rehna Hai Tere Dil Mein' का सॉन्ग जरा-जरा बेहद रोमांटिक सॉन्ग था। आज भी दिया मिर्चा और आर माधवन की जोड़ी को फैंस भुला नहीं पाए हैं। 
 

Image credits: social media

'वीर जारा' फिल्म का 'मैं यहां हूं यहां' आज भी चला रहा है जादू

कुछ सॉन्ग्स दिलों में हमेशा के लिए छा जाते हैं। उन्हीं में से एक है फिल्म 'वीर जारा' का 'मैं यहां हूं' सॉन्ग। शाहरुख खान और प्रीटी जिंदा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। 

Image credits: social media

'टिप टिप बरसा पानी' ने लगा दी थी आग

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी फिल्म 'टिप टिप बरसा पानी' में बेहद रोमांटिक थी। गाने की पॉपुलेरिटी को देखते हुए इसे दोबारा कैटरीना कैफ के साथ भी फिल्माया गया था। 

Image credits: social media

'जादू है नशा है...' ने बना दिया था दीवाना

बिपाशा बसु और जॉन अब्रॉहम की फिल्म जिस्म का गाना जादू है नशा है भी काफी हिट रहा था। इस जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। 

Image credits: social media

तंगी हालत में दिया ऑडिशन, हुए फेल, फिर दुनिया को हंसा कर किया लोपपोट

बेडरूम में Arjun संग सेक्स टॉयज़ यूज़ करती हो- Malaika से डायरेक्ट सवाल

शादीशुदा Ajay Devgn को हुआ था प्यार, Kajol ने दी घर छोड़ने की धमकी.?

TV में हीरो तो बॉलीवुड में जीरो दिखे ये स्टार्स, बर्बाद हो गया करियर