तंगी हालत में दिया ऑडिशन, हुए फेल, फिर दुनिया को हंसा कर किया लोपपोट
entertainment Apr 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
पिता की मौत से कपिल शर्मा के खराब हो गए थे आर्थिक हालात
कॉमेडियन कपिल शर्मा आज आपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल शर्मा ने PCO बूथ में काम करना शुरू किया था।पिता के निधन के बाद कपिल के आर्थिक हालात खराब हो गए थे।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई काम ढूढ़ने पहुंचे, खाली हाथ लौटे कपिल शर्मा
कपिल शर्मा पहली बार मुंबई काम की तालाश में गए थे लेकिन काम न मिलने पर वापस मुंबई आ गए। 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में ऑडिशन दिया लेकिन उन्हें रिजेक्शन मिला।
Image credits: social media
Hindi
बिना हारे दिल्ली पहुंच कर कपिल शर्मा ने दिया ऑडिशन
कपिल शर्मा हार मानने वालों में नहीं है। मुंबई में मिली हार को किनारे रखते कपिल शर्मा दिल्ली ऑडिशन देने पहुंच गएं। 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के तीसरे सीजन में विनर बन कपिल छा गए।
Image credits: social media
Hindi
जीत के पैसों से की थी बहन की शादी
कपिल शर्मा की बहन की शादी पैसे न होने के कारण टूट हई थी। जीत की 10 लाख की राशी से कपिल शर्मा ने सबसे पहले अपनी बहन की शादी की।
Image credits: social media
Hindi
कपिल शर्मा ने शुरू किया खुद का प्रोडक्शन हाउस
कपिल की एक जीत ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। इसके बाद कई कॉमेडी शो और खुज के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत ने कपिल को पॉपुलर बना दिया।
Image credits: social media
Hindi
टीवी के पॉपुलर फेस की नेट वर्थ सुन हैरान हो जाएंगे आप
कपिल शर्मा इन दिनों टीवी के पॉपुलर फेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वक्त उनकी नेट वर्थ 330 करोड़ रुपये है। वहीं कपिल की अब खुद की लग्जीरियस वैनिटी वैन भी है।
Image credits: social media
Hindi
कपिल शर्मा साल में भरते हैं 15 करोड़ रुपये टैक्स
कॉमेडियन कपिल शर्मा हर साल 15 करोड़ रुपये टैक्स भरते हैं। इस बात से ही उनकी कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। कपिल शर्मा ने काफी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया।