Entertainment
कॉमेडियन कपिल शर्मा आज आपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल शर्मा ने PCO बूथ में काम करना शुरू किया था।पिता के निधन के बाद कपिल के आर्थिक हालात खराब हो गए थे।
कपिल शर्मा पहली बार मुंबई काम की तालाश में गए थे लेकिन काम न मिलने पर वापस मुंबई आ गए। 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में ऑडिशन दिया लेकिन उन्हें रिजेक्शन मिला।
कपिल शर्मा हार मानने वालों में नहीं है। मुंबई में मिली हार को किनारे रखते कपिल शर्मा दिल्ली ऑडिशन देने पहुंच गएं। 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के तीसरे सीजन में विनर बन कपिल छा गए।
कपिल शर्मा की बहन की शादी पैसे न होने के कारण टूट हई थी। जीत की 10 लाख की राशी से कपिल शर्मा ने सबसे पहले अपनी बहन की शादी की।
कपिल की एक जीत ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। इसके बाद कई कॉमेडी शो और खुज के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत ने कपिल को पॉपुलर बना दिया।
कपिल शर्मा इन दिनों टीवी के पॉपुलर फेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वक्त उनकी नेट वर्थ 330 करोड़ रुपये है। वहीं कपिल की अब खुद की लग्जीरियस वैनिटी वैन भी है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा हर साल 15 करोड़ रुपये टैक्स भरते हैं। इस बात से ही उनकी कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। कपिल शर्मा ने काफी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया।