डैडी धर्मेंद्र को नहीं पसंद, बेटे सनी देओल के पाकिस्तान विरोधी डायलॉग
entertainment Dec 07 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
बेटों से बहुत प्यार करते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल से बहुत प्यार करते हैं।
Image credits: our own
Hindi
धर्मेंद्र को नहीं पसंद है सनी की हरकत
लेकिन धर्मेंद्र को सनी देओल का फिल्मों में पाकिस्तान विरोधी डायलॉग बोलना बिलकुल नहीं पसंद है।
Image credits: our own
Hindi
पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस ने खोला राज़
पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस नादिया खान ने धर्मेंद्र के बारे में खुलासा किया था की धर्मेंद्र ने उनसे बताया कि बेटे सनी का फिल्मों में पाकिस्तान विरोधी डायलॉग नहीं पसंद है ।
Image credits: our own
Hindi
नादिया भी सनी देओल की है फैन
धर्मेंद्र से बात करते हुए नादिया ने कहा कि सरहद पार सनी देओल के कई फैंस हैं जिन्हें उनके पाकिस्तान विरोधी डायलॉग नहीं पसंद है।
Image credits: our own
Hindi
धर्मेंद्र ने दिया नादिया को यह जवाब
धर्मेंद्र ने नादिया से कहा कि मुझे भी यह पसंद नहीं है लेकिन एक्टिंग की वजह से मजबूरी में बोलना पड़ता है।
Image credits: our own
Hindi
सनी ने कई देश भक्ति फिल्मों में काम किया है
दरअसल सनी देओल ने बॉर्डर गदर समेत कई देशभक्ति फिल्मों में काम किया है जो पाकिस्तान के इर्द-गिर्द ही घूमती हैं।