दयाबेन के बिना बंद हो जाएगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? मेकर्स ने कहा..

Bollywood

दयाबेन के बिना बंद हो जाएगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? मेकर्स ने कहा..

Image credits: our own
<p>टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया। </p>

बंद हो जाएगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा ?

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया। 

Image credits: our own
<p>लंबे वक्त के बाद शो की पुरानी कास्ट ने अलविदा कह दिया और नई कास्ट को लोग उनता प्यार नहीं दे पाए। दर्शक लगातार दयाबेन को लाने की मांग रहे थे।<br />
 </p>

शो पर मंडरा रहे संकट के बादल

लंबे वक्त के बाद शो की पुरानी कास्ट ने अलविदा कह दिया और नई कास्ट को लोग उनता प्यार नहीं दे पाए। दर्शक लगातार दयाबेन को लाने की मांग रहे थे।
 

Image credits: our own
<p>शो मेकर असित मोदी ने दर्शकों से वादा किया था कि शो में जल्द दयाबेन दिखाई देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा बायकॉट ट्रेंड करने लगा।</p>

शो में नजर नहीं आ रही दयाबेन

शो मेकर असित मोदी ने दर्शकों से वादा किया था कि शो में जल्द दयाबेन दिखाई देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा बायकॉट ट्रेंड करने लगा।

Image credits: our own

शो के बंद होने की अफवाह

इसी बीच अच्छी कास्ट ना होने से शो के बंद होने की भी अफवाह उड़ी। बात इतनी बढ़ गई की असित मोदी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।
 

Image credits: our own

शो के बारे में असित मोदी का बयान

असित मोदी ने शो बंद होने की खबरों को अफवाह बताया है। कहा कि कुछ कारणों से दयाबेन को वापस नहीं लाया सका लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि दयाबेन की वापसी नहीं होगी। 

Image credits: our own

शो के लिए नई दयाबेन की तलाश

शो के लिए नई दयाबेन के ऑडिशन्स हो रहे हैं लेकिन अभी तक मेकर्स खाली हैं। फिलहाल दर्शकों को शो में दयाबेन का बेसब्री से इंतजार है।

Image credits: our own

दिशा वकानी ने निभाया दयाबेन का किरदार

शो में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया था। वह 2017 से शो से दूर हैं।  उनकी एक्टिंग देखने के लिए दर्शक तरस रहे हैं। 

Image credits: our own

Box Office पर रणबीर कपूर की Animal से लेकर इन 7 फिल्मों ने मचाई तबाही

डीपफेक वीडियो का शिकार हुईं Alia Bhatt, अश्लील वीडियो देख भड़के यूजर्स

बहन को ऐक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे, इंटिमेट सीन में थे अनकम्फर्टेबल

कभी हुआ था MMS लीक,अब Bigg Boss के घर में एंट्री लेगी ये हसीना