इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसका शिकार अब आलिया भट्ट हो गई हैं। AI टूल की मदद से किसी और के वीडियो में आलिया भट्ट की शक्ल लगाई गई है।
वायरल हो रहे वीडियो में आलिया भट्ट की फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में आलिया को गंदे इशारे करते हुए दिखाया गया है।
आलिया अकेली नहीं है इससे पहले रश्मिका मंदाना भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी है। बात इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें इस बारे में खुद ट्वीट करना पड़ा था।
एक्ट्रेस काजोल भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। जहां पर कैमरे के सामने कपड़े बदली महिला के फेस पर उनका फेस लगा दिया गया था।।
कटरीना कैफ भी डीपफेक वीडियो से अछूती नहीं रही। टाइगर-3 में फिल्माए गए टॉवल सीन के साथ छेड़छाड़ कर उनका भी डीपफेक वीडियो वायरल किया गया था।
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी है। जहां उनकी और भाई अर्जुन तेंदुलकर की फोटो से छेड़छाड़ कर सारा और शुभमन गिल की फोटो वायरल की गई थी।