Entertainment
90 के दशक की बात है जब डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का अफेयर फिल्मी गरियारों में चर्चा का विषय था।
डिंपल ने अपनी उम्र से दुगने बड़े राजेश खन्ना से शादी किया था, और फिल्मों से दूरी बना लिया था।
शादी के बाद डिंपल ने जब बॉलीवुड में वापसी किया तो उनका नाम सनी देओल से जुड़ गया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए।
साल 1992 में फिल्म आई दुश्मन देवता जिसमें डिंपल से 21 साल बड़े धर्मेंद्र लीड रोल में थे।
फिल्म दुश्मन देवता वैसे तो फ्लॉप हो गई लेकिन फिल्म का एक सीन जिसमें धर्मेंद्र डिंपल को किस करते हैं वह लंबे समय तक चर्चा में बना रहा।
एक इंटरव्यू में डिंपल ने बताया कि धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन के बारे में उन्हें पहले नहीं बताया गया था और इस सीन को लेकर वह काफी नाराज भी थी।
अपने अफेयर को लेकर डिंपल और सनी ने कभी स्वीकार नहीं किया और दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं।
करीना कपूर की सास थीं First Bikini Girl- उतरवाने पड़े थे पोस्टर
डैडी धर्मेंद्र को नहीं पसंद, बेटे सनी देओल के पाकिस्तान विरोधी डायलॉग
पठान से जवान तक इन बॉलीवुड मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
विराट-अनुष्का नहीं ये जोड़ी बॉलीवुड में सबसे अमीर,8096 करोड़ के मालिक