Entertainment
60 और 70 के दशक में करीना कपूर की सास और सैफ अली खान की अम्मा शर्मिला टैगोर की खूबसूरती और उनकी फिल्मों का जादू लोगों के सर पर चढ़कर बोलता था।
शर्मिला टैगोर ने एक से बढ़कर एक फिल्म किया और उनकी अदायगी आज तक याद की जाती है।
शर्मिला टैगोर ने फिल्म एंड इवनिंग इन पेरिस में बिकनी सीन शूट दिए थे जिसे लेकर पूरे देश में बवाल मच गया था।
बिकिनी को लेकर हुए बवाल का खुलासा खुद शर्मीला टैगोर ने एक इंटरव्यू में किया था।
शर्मिला की शादी नवाब पटौदी से हुई थी और उनकी सास मुंबई आने वाली थी। सास के डर से शर्मिला ने अपने घर के पास लगे पोस्टर को हटवा दिया।
शर्मिला के बिकीनी शूट के पोस्टर पूरे मुंबई में लगे थे जो उनकी सास ने देख लिए थे लेकिन उन्होंने कुछ कहा नहीं।
क्योंकि शर्मिला टैगोर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बीवी थी इस नाते वह नवाब परिवार की बहू थी।
डैडी धर्मेंद्र को नहीं पसंद, बेटे सनी देओल के पाकिस्तान विरोधी डायलॉग
पठान से जवान तक इन बॉलीवुड मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
विराट-अनुष्का नहीं ये जोड़ी बॉलीवुड में सबसे अमीर,8096 करोड़ के मालिक
दयाबेन के बिना बंद हो जाएगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? मेकर्स ने कहा..