Entertainment

करीना कपूर की सास थीं First Bikini Girl- उतरवाने पड़े थे पोस्टर

Image credits: our own

अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस थी शर्मिला टैगोर

60 और 70 के दशक में करीना कपूर की सास और सैफ अली खान की अम्मा  शर्मिला टैगोर की खूबसूरती और उनकी फिल्मों का जादू लोगों के सर पर चढ़कर बोलता था।

 

 

Image credits: our own

शर्मिला टैगोर फिल्में आज भी याद की जाती

शर्मिला टैगोर ने एक से बढ़कर एक फिल्म किया और उनकी अदायगी  आज तक याद की जाती है।

 

Image credits: our own

बिकिनी सीन को लेकर हुआ बवाल

शर्मिला टैगोर ने फिल्म एंड इवनिंग इन पेरिस में बिकनी सीन शूट दिए थे जिसे लेकर पूरे देश में बवाल मच गया था।

 

 

Image credits: our own

इंटरव्यू में राज़ खोला शर्मीला ने

बिकिनी को लेकर हुए बवाल  का खुलासा खुद शर्मीला टैगोर ने एक इंटरव्यू में किया था। 

 

Image credits: our own

सास के डर से हटवाए थे पोस्टर

शर्मिला की शादी नवाब पटौदी से हुई थी और उनकी सास मुंबई आने वाली थी। सास के डर  से शर्मिला ने अपने घर के पास लगे पोस्टर को हटवा दिया।

 

Image credits: our own

पूरे मुंबई में लगे थे बिकिनी पोस्टर

शर्मिला के बिकीनी शूट के पोस्टर पूरे मुंबई में लगे थे जो उनकी सास ने देख लिए थे लेकिन उन्होंने कुछ कहा नहीं।

 

Image credits: our own

नवाब परिवार की बहु थीं शर्मीला

क्योंकि शर्मिला टैगोर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बीवी थी इस नाते वह नवाब परिवार की बहू थी।

Image credits: our own

डैडी धर्मेंद्र को नहीं पसंद, बेटे सनी देओल के पाकिस्तान विरोधी डायलॉग

पठान से जवान तक इन बॉलीवुड मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

विराट-अनुष्का नहीं ये जोड़ी बॉलीवुड में सबसे अमीर,8096 करोड़ के मालिक

दयाबेन के बिना बंद हो जाएगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? मेकर्स ने कहा..