Entertainment

इस एक्ट्रेस के आगे नोरा-मलाइका फीकी,एक ठुमके के लिए चार्ज करती करोड़ों

Image credits: insta

मलाइका अरोड़ा

मुन्नी बदमान जैसा सुपरहिट आइटम सॉन्ग देने वाली मलाइका अरोड़ा को हायर करना हर किसी के बस में नहीं है। वह एक गाने पर डांस के लिए 1-2 करोड़ चार्ज करती हैं।

Image credits: insta

सनी लियोनी

सनी लियोनी ने लैला में, लैला,बेबी डॉल,पिंक लिप्स जैसे गानों पर लटकों-झटकों से फैंस को दीवाना बनाने वाले सनी लियानों एक आइटम सॉन्ग के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 

Image credits: insta

नोरा फतेही

नोरा फतेही के हॉट डांस देखकर फैंस थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। हाय गर्मी-कुसू-कुसू मनिके जैसे ब्लॉकबस्टर आइटम सॉन्ग के लिए एक्ट्रेस ने 2-4 करोड़ चार्ज करती हैं।

Image credits: insta

करीना कपूर

90 की बात हो या फिर अभी तक बेबी की खूबसूरती की आगे कोई नहीं टिक पाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक गाने पर ठुमके लगाने के लिए 1 करोड़ रुपए लेती हैं।

Image credits: insta

जैकलीन फर्नांडिस

40 की उम्र में जैकलीन फर्नाडिंस का सेक्सी फिगर देख अच्छे-अच्छे पिघल जाते हैं। हाल में Yimmy Yimmy सॉन्ग से उन्होंने धूम मचाई है। एक्ट्रेस एक आइटम डांस के लिए 2 करोड़ रुपए लेती हैं।

 

Image credits: insta

सामंथा रुथ प्रभु

बॉलीवुड-साउथ में आइटम सॉन्ग करने के लिए सबसे ज्यादा फीस सामंथा चार्ज करती हैं। Oo Antava Mawa गाने के लिए एक्ट्रेस ने 6-7 करोड़ रुपए लिए थे। जो अभी तक की सबसे ज्यादा फीस है।

Image credits: our own

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों! Janhvi ने किया इश्क का इजहार

खूबसूरती के चक्कर प्लास्टिक सर्जरी ने डुबो दी नैय्या, एक्ट्रेस का हाल

बदला धर्म,पैसों के लिए शादी! अब सर्जरी ने बिगाड़ी इस हसीना की सूरत

बिन मेकअप इन एक्ट्रेस को नहीं मिलेगा काम,लगती हैं इतनी भयानक