Entertainment

बोल्ड सीन से हिट मूवी! बिकनी से नहाने तक जब इस हसीना ने पार की हदें

Image credits: social media

बोल्ड सीन्स की क्वीन जीनत अमान

बॉलीवुड में अब बोल्ड सीन हर एक्ट्रेस करने को तैयार हो जाती है लेकिन एक वक्त ऐसा जब इसके लिए केवल जीनत अमान का सिक्का चलता था। उनकी खूबसूरती के आगे कोई और ठहरता नहीं था।
 

Image credits: social media

जीनत का फेस फिल्म के हिट होने की गारंटी

70 के दशक में जीनत अमान का फेस फिल्मों के हिट होने की गारंटी की तरह होता था,यहां तक प्रोड्यूसर एक्ट्रेस को फिल्म में हायर करने के लिए दोगुना पैसे देने के लिए तैयार होते।
 

Image credits: social media

बोल्ड सीन्स देने के लिए कास्ट होती थी जीनत

जीनत अमान कई इंटरव्यू में ये खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने के लिए कास्ट किया जाता था। प्रोड्यूर्स उन्हें नहाने वाले सीन करने के लिए कहते थे।
 

Image credits: social media

जीनत के सीन से चमकती प्रोड्यूर्स की किस्मत

 जीतन ने कपिल शर्मा शो में कहा था कि उस वक्त किसी ने मुझसे ये कहा था कि पानी और बारिश में नहाने के सीन्स से प्रोड्यूसर्स पर पैसों की बारिश होती है।

Image credits: social media

बिकनी सीन पर मचा गया था बवाल

जीनत अमान बॉलीवुड के कई हीरों के साथ इशक फरमा चुकी है। उनके सीन्स भी बहुत ज्यादा सैंशुअल होते थे, यहां एक बार एक्ट्रेस ने बिकनी पहनकर शूट किया था जिस पर बवाल मचा गया था।

Image credits: social media

करियर में मिली सक्सेस तो प्यार में हुईं फेल

 जीनत अमान भले बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस हो लेकिन पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं रही। वह घरेलू हिंसा का शिकार हुईं यहां तक उनका जबड़ा टूटा और इसका असर करियर पर पड़ा।
 

Image credits: social media

संजय खान ने की जीनत अमान संग मारपीट

रिपोर्ट्स की मानें संजय खान जीनत अमान संग रिश्ते में थे।  गुस्से में संजय ने एक्ट्रेस की पिटाई कर दी,ये मामला खूब उछला था लेकिन दोनों ने कभी इस पर बात नहीं की। 


 

Image credits: social media

इस एक्ट्रेस के आगे नोरा-मलाइका फीकी,एक ठुमके के लिए चार्ज करती करोड़ों

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों! Janhvi ने किया इश्क का इजहार

खूबसूरती के चक्कर प्लास्टिक सर्जरी ने डुबो दी नैय्या, एक्ट्रेस का हाल

बदला धर्म,पैसों के लिए शादी! अब सर्जरी ने बिगाड़ी इस हसीना की सूरत