Entertainment

इन सेलेब्स का इश्क चढ़ा परवान, फिर उलझ के टूट गया सालों पुराना रिश्ता

Image credits: social media

एक्स हसबैंड नागा चैतन्य को इग्नोर करती दिखी समांथा

साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से समाना हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर किया। 

Image credits: social media

इश्क परवान चढ़ा और लंबे रिलेशनशिप के बाद खाईं जीन-मरने की कसमें

नागा चैतन्य  फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की लव स्टोरी साल 2014 में शुरू हुई थी। लंबे रिलेशन के बाद दोनों में साल 2016 को शादी कर ली। कपल्स को फैंस का खूब प्यार मिला था। 

Image credits: social media

रिश्तों की उलझन में लंबे समय तक फंसी रहीं सामंथा रुथ प्रभु

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपस के बीच पारिवारिक इश्यू बहुत बढ़ गए थे। रिश्तों की उलझन से निकलते हुए साल 2021 में समांथा ने नागा चैतन्य से तलाक ले लिया। 

Image credits: social media

किरन राव के साथ लंबे समय तक साथ रहे आमिर खान

आमिर खान ने किरन राव से साल 2005 में दूसरी शादी की थी। लगभग 16 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। दोनों के रिश्तों में उलझने तलाक का कारण बनीं।

Image credits: social media

ऋतिक संग सुजैन की मजबूत रिश्तों की डोर भी टूट गईं

साल 2000 में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन  ने अपनी लेडी लव सुजैन खान के साथ शादी की थी। दोनों का रिश्ता काफी मजबूत था। लेकिन रिश्तों में बढ़ने तलाव के कारण साल 2014 में दोनों अलग हो गए। 
 

Image credits: social media

11 साल बाद बिखर गया ईशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी ने हाल ही में एक-दूसरे से अलग होने की जानकारी दी। 11 साल बाद दोनों ने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया।

Image credits: social media

शादी के 19 साल बाद टूटी रिश्तों की नींव

मलाइका अरोड़ा ने जब अरबाज के साथ तलाक का ऐलान किया था तो फैंस हैरान हो गए थे। दोनों ने 19 साल की शादी को एक झटके में तोड़ दिया। 
 

Image credits: social media

टीवी की पॉपुलर Vamp जिनकी शक्ल देख होने लगती है नफरत...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की न्यू लीड होगी ये हॉट एक्ट्रेस..

इश्क के लिए इन हसीनाओं ने तोड़ी मजहब की दीवार,एक ने तो कबूला इस्लाम...

काराडुंगा का रहस्य हो या गंगाधर का सच, शक्तिमान के ये हैं हिट एपिसोड्स