टीवी की पॉपुलर Vamp जिनकी शक्ल देख होने लगती है नफरत...
entertainment Mar 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
कमोलिका से नफरत करते हैं फैंस
डिजाइनर ब्लाउज और डार्क लिपिस्टिक में उर्वशी डोलकिया का कमोलिका किरदार हर किसी के जह़न में आज तक है। दर्शकों ने कमोलिका का रोल जितना पसंद किया उतनी ही नफरत इस करेक्टर से की।
Image credits: social media
Hindi
तपस्या का निगेटिव किरदार
टीवी शो 'उतरन' दर्शकों के बीच खास पॉपुलर रहा। इस शो में रश्मि देसाई ने तपस्या नाम की अमीर लड़की का किरदार किया था जो निगेटिव रोल में नज़र आती है।
Image credits: social media
Hindi
'कहीं किसी रोज' की रमोला सिकंद की चालबाजियां
एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के रमोला सिकंद रोल को कोई कैसे भूल सकता है। कहीं किसी रोज सीरियल में सुधा ने क्रिमिनल मदर-इन-लॉ का रोल बखूबी निभाया था।
Image credits: social media
Hindi
क्योंकि सांस भी कभी बहू थी सीरियल में मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी को सीरियल क्योंकि सांस भी कभी बहू थी में निगेटिव किरदार निभाने को मिला था जो पती छीनने का काम करती है। इस रोल के लिए मंदिरा को फैंस की नफरत झेलनी पड़ी थी।
Image credits: social media
Hindi
'ये है मोहब्बतें' की शगुन ने इशी मां को किया था खूब परेशान
अनीता हसनंदानी ने शो 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का निगेटिव रोल अदा किया था। दर्शकों ने इस रोल से भी खूब नफरत की थी।
Image credits: social media
Hindi
हिना खान का कमोलिका अवतार
सीरियल Kasauti Zindagi Ki में एक बार फिर कमोलिका नज़र आई। इस बार हिना खान ने ये किरदार निभाया।