Giaa Manek: रातों रात स्टार बनीं इस एक्ट्रेस की एक भूल और बिगड़ा करियर
Hindi

Giaa Manek: रातों रात स्टार बनीं इस एक्ट्रेस की एक भूल और बिगड़ा करियर

'साथ निभाना साथिया' से घर-घर में हुईं थीं फेमस
Hindi

'साथ निभाना साथिया' से घर-घर में हुईं थीं फेमस

जिया मानेक यानी की गोपी बहू को लोग एक संस्कारी बहू के रूप में जानते हैं। गोपी बहू के किरदार को लोगों का बहुत प्यार मिला था।

Image credits: instagram
नहीं भूल पाए है दर्शक
Hindi

नहीं भूल पाए है दर्शक

भले ही सीरियल "साथ निभाना साथिया" को खत्म हुए सालों हो गए हो लेकिन गोपी बहू की अदाकारी को कोई नहीं भूला है।
 

Image credits: instagram
डाउन हो गई थी शो की टीआरपी
Hindi

डाउन हो गई थी शो की टीआरपी

सिंपल लुक और शानदार एक्टिंग से जिया ने शो को ऊचांइयो पर पहुंचाया था।अचानक जिया ने शो छोड़ने का फैसला किया और शो की टीआरपी भी डाउन हो गयी।

Image credits: instagram
Hindi

देवोलीना नहीं ले पाईं गोपी बहू की जगह

भले ही जिया के जाने के बाद गोपी बहू का किरदार देवोलीना भट्टाचार्य ने निभाया हो लेकिन वो इनकी जगह नहीं ले पाई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

एक भूल ने बिगाड़ दिया करियर

जिया ने पॉपुलर शो को बीच में छोड़ना का फैसला किया था। उनकी एक भूल ने करियर को मानों नीचे ला दिया हो। सीरियल 'साथ निभाना साथिया' छोड़कर जिया डांस शो  'झलक दिखला जा' में दिखाई दीं।

Image credits: instagram
Hindi

दूसरे सीरियल में नहीं दिखा पाईं कमाल

'साथ निभाना साथिया' के बाद भी जिया ने रीबूट सीरीज 'तेरा मेरा साथ रहे' में काम किया लेकिन उनको वो पहचान वापस नहीं मिल पाई।

Image credits: instagram
Hindi

वायरल हुए थे शो के वीडियोज

भोली और डरी-सहमी सी दिखने वाली गोपी बहू के सीरियल के वीडियो जैसे कि कोकिला बेन और राशी और दूसरे वीडियो में सीरियल में उनका लैपटॉप धोने वाला सीन बहुत वायरल हुआ था।

Image credits: instagram

Rubina की तरह आप दिख सकती हैं हॉट मॉम, बस करना होगा ये काम...

Rakul-Jackky love story: नज़र ना लगे इनकी खूबसूरत जोड़ी को...

श्रीदेवी से आलिया भट्ट तक शादी से पहले प्रेगनेंट हुईं ये एक्ट्रेस

मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेन स्ट्रोक ! बहु हुई कास्टिंग काउच का शिकार