Giaa Manek: रातों रात स्टार बनीं इस एक्ट्रेस की एक भूल और बिगड़ा करियर
Image credits: instagram
'साथ निभाना साथिया' से घर-घर में हुईं थीं फेमस
जिया मानेक यानी की गोपी बहू को लोग एक संस्कारी बहू के रूप में जानते हैं। गोपी बहू के किरदार को लोगों का बहुत प्यार मिला था।
Image credits: instagram
नहीं भूल पाए है दर्शक
भले ही सीरियल "साथ निभाना साथिया" को खत्म हुए सालों हो गए हो लेकिन गोपी बहू की अदाकारी को कोई नहीं भूला है।
Image credits: instagram
डाउन हो गई थी शो की टीआरपी
सिंपल लुक और शानदार एक्टिंग से जिया ने शो को ऊचांइयो पर पहुंचाया था।अचानक जिया ने शो छोड़ने का फैसला किया और शो की टीआरपी भी डाउन हो गयी।
Image credits: instagram
देवोलीना नहीं ले पाईं गोपी बहू की जगह
भले ही जिया के जाने के बाद गोपी बहू का किरदार देवोलीना भट्टाचार्य ने निभाया हो लेकिन वो इनकी जगह नहीं ले पाई थीं।
Image credits: instagram
एक भूल ने बिगाड़ दिया करियर
जिया ने पॉपुलर शो को बीच में छोड़ना का फैसला किया था। उनकी एक भूल ने करियर को मानों नीचे ला दिया हो। सीरियल 'साथ निभाना साथिया' छोड़कर जिया डांस शो 'झलक दिखला जा' में दिखाई दीं।
Image credits: instagram
दूसरे सीरियल में नहीं दिखा पाईं कमाल
'साथ निभाना साथिया' के बाद भी जिया ने रीबूट सीरीज 'तेरा मेरा साथ रहे' में काम किया लेकिन उनको वो पहचान वापस नहीं मिल पाई।
Image credits: instagram
वायरल हुए थे शो के वीडियोज
भोली और डरी-सहमी सी दिखने वाली गोपी बहू के सीरियल के वीडियो जैसे कि कोकिला बेन और राशी और दूसरे वीडियो में सीरियल में उनका लैपटॉप धोने वाला सीन बहुत वायरल हुआ था।