Rakul-Jackky love story: नज़र ना लगे इनकी खूबसूरत जोड़ी को...
Image credits: instagram
दूरी में बढ़ने लगा था इस कपल का प्यार
कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था लेकिन रकुल और जैकी के बीच इसी दौरान दूरियां खत्म हुई। इन दोनों का प्यार उसी समय परवान चढ़ा।
Image credits: instagram
एक ही बिल्डिंग में रहते थे रकुल-जैकी
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में रकुल ने ये बात मानी थी कि पड़ोसी होने पर भी उनकी और जैकी की बात नहीं होती थी।
Image credits: instagram
लॉकडाउन में शुरू हुई बातचीत
कोराना महामारी में जब लॉकडाउन लगा तभी कपल की बातचीत शुरू हुई थी। दोनों की बात एक कॉमन फ्रेंड के कारण हुई थी।
Image credits: instagram
इजहार के लिए ज्यादा नहीं लिया वक्त
दोनों को प्यार का एहसास जल्द ही हो गया था। साल 2021 में कपल ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया।
Image credits: instagram
गोवा में शुरू हुई लव स्टोरी, अब होगी शादी
रकुल जैकी की लव स्टोरी गोवा में शुरू हुई थी। दोनों का मन था कि अपने रिश्तें को आगे बढ़ाने के लिए गोवा ही चुना जाए। दोनों 21 फरवरी को गोवा में शादी करेंगे।
Image credits: INSTAGRAM
प्यार का इजहार करती दिखती हैं रकुल
रकुल सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं। वो समय-समय पर जैकी के साथ अपनी पिक्चर अपलोड करती हैं। दोनों की केमेस्ट्री को देखकर ही समझ आता है कि इनके बीच कितना प्यार है।