TV में हीरो तो बॉलीवुड में जीरो दिखे ये स्टार्स, बर्बाद हो गया करियर
entertainment Apr 01 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल टीवी इंडस्ट्री के बड़े चेहरे हुआ करते थे उन्होंने कहीं तो होगा शो से नाम कमाया था लेकिन बॉलीवुड में वह फेल रहे और साइड रोल करते-करते बॉलीवुड में बेदम साबित हुए।
Image credits: our own
Hindi
प्राची देसाई
प्राची देसाई टीवी शो कसम से चर्चा में आई थी। उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में की पर वह नहीं मिली आज वह गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर है। कभी प्राची टीवी की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस थी।
Image credits: our own
Hindi
जय भानुशाली
लिस्ट में जय भानुशाली का नाम शामिल है वह टीवी केाबड़ा चेहरा है उन्होंने एक पहेली लीला और हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्में की जो सुपर फ्लॉप साबित हुई इसके बाद वह टीवी में वापस लौट आए।
Image credits: our own
Hindi
गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के लिए अच्छा खासा करियर दांव पर लगा दिया था और वह बड़े पर्दे पर अपना नाम कमाने में असफल रहे।
Image credits: our own
Hindi
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पैड एक्टर में शुमार थे उन्होंने बॉलीवुड के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी थी वे अभी भी टीवी में एक्टिव है और कई इवेंट में नजर आते हैं।
Image credits: our own
Hindi
श्रुति सेठ
श्रुति सेठ का नाम भी टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार था लेकिन बॉलीवुड के लिए उन्होंने टीवी को अलविदा कहा हालांकि वहबी टाउन में साइड रोल करती रह गई।
Image credits: our own
Hindi
हंसिका मोटवानी
शाका लका बूम बूम से हंसिका मोटवानी ने डेब्यू किया। कोई मिल गया फिल्म से बॉलीवुड में नजर आई। उन्हें पहचान तेरा सुरूर गाने से मिली लेकिन इसके बाद उनका करियर हिचकोले खाता रहा।