Entertainment

44 में भी सिंगल है रणबीर कपूर की ये एक्ट्रेस, हॉट लुक ने मचाया था धमाल

Image credits: instagram

आज भी लोगों के जहन में बसीं हैं एक्ट्रेस Nargis Fakhri

फिल्म मैं तेरी हीरो 4 अप्रैल को रिलीज हुई थी। दस साल पहले रिलीज इस फिल्म में एक्ट्रेस नरगिस के हॉट लुक लोगों को आज भी याद है।
 

Image credits: instagram

हॉट लुक से एक्ट्रेस कमाया था नाम

नरगिस की खूबसूरती हो या फिर फिल्मों में एक्पोजर, दर्शकों को ज्यादा लुभा नहीं पाया। नरगिस फिर फिल्मों से मानों गायब ही हो गई हो। 

Image credits: instagram

तो क्या अब तक सिंगल हैं एक्ट्रेस नरगिस?

आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार में एक्ट्रेस रह चुकी नरगिस फाकरी 44 की उम्र में भी सिंगल हैं। अभी तक उन्होंने कोई रिलेशनशिप कंफर्म नहीं किया है।

Image credits: instagram

नरगिस ने 'धूम' के एक्टर उदय चोपड़ा को किया था डेट

साल 2019 तक उनका अफेयर एक्टर उदय चोपड़ा संग रहा था। फिर दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरे आई थीं। 

Image credits: instagram

5 साल बाद हो गया था एक्ट्रेस नरगिस का ब्रेकअप

एक्टर उदय चोपड़ा (Uday Chopra) और एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) करीब 5 साल तक रिलेशन में रहे और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

Image credits: instagram

बड़े एक्टर्स संग कर चुकी हैं काम एक्ट्रेस नरगिस फाकरी

नरगिस फाकरी न सिर्फ रणबीर कपूर की हिरोइन रह चुकी हैं बल्कि सलमान खान, वरुण धवन संग भी धूम मचा चुकी हैं। 

Image credits: instagram

डेटिंग की आती हैं खबरे

उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद नरगिस ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल नरगिस rumoured boyfriend Tony Beig को डेट कर रही हैं। 

Image credits: instagram

न करोड़ों की सजावट, न महंगा लहंगा, इन सेलेब्स ने की बेहद सिंपल शादी

9 साल रहे पति पत्नी, लेकिन कभी पति से प्यार न हुआ- लिया Divorce

हे भगवान ! इन हसीनों ने उजाड़ा सहेलियों का सुहाग,खुद रचाई शादी

जब प्रभास ने 5 हजार प्रपोजल कर दिए थे रिजेक्ट, शादी तो इससे....