Entertainment

ननद ने दी भाभी को टक्कर, नज़र न लगे इनके रिश्ते को!

Image credits: instagram

ननद भाभी करीना और आलिया छा गईं पार्टी में

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री-वेडिंग फोटोज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। सोशल मीडिया में ननद करीना कपूर और भाभी आलिया भट्ट की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। 

Image credits: instagram

आलिया भट्ट का रॉयल ब्लू गाउन

प्री वेडिंग बैश के पहले दिन आलिया भट्ट ने कॉकटेल पा्र्टी में रॉयल ब्लू कलर की डीप प्लंजिंग स्ट्रेप्लेस गाउन पहना था। आलिया ने पिंक ब्लश के साथ ओपन हेयर रख लुक में चार चांद लगा दिए।

Image credits: instagram

शिमरी साड़ी में गॉर्जियस लगीं करीना कपूर

गॉर्जियल डीवा करीना कपूर ने कॉकटेल पार्टी में शिमरी साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउस पहने दिख रही हैं।

Image credits: instagram

चोकर नेकलेस, हैवी ईयररिंग और न्यूड मेकअप में करीना कहर ढा रही हैं।

Image credits: instagram

पटौदी फैमिली की खूबसूरत फोटो

करीना कपूर के दोनो बेटे तैमूर अली खान और जेह ने फैमिली पिक में क्यूट पोज दिए। साथ में सैफ अली खान भी हैंडसम लग रहे हैं। 

Image credits: instagram

सारा का जिग-जैग डिजाइन चोकर

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने कॉकटेल पार्टी में जंपसूट के साथ जिग-जैग डिजाइन चोकर पहन लुक कम्प्लीट किया। 

Image credits: instagram

फैमिली के ट्यूनिंग करती दिखी सारा

सारा अली खान ने पापा सैफ अली खान और भाई इब्राहिम संग खूबसूरत पोज दिए। पटौदी फैमिली की पिक अंबानी फंक्शन में छाई रहीं।

Image credits: instagram

सूफी नाइट, मेंहदी के बाद आज होगी 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि की शादी

सोनम कपूर का किलिंग अंदाज, छा गईं प्री वेडिंग में...

उदित नारायण से लेकल Akon तक, प्री वेडिंग में आज मचा सकते हैं धमाल!

रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा कपूर, क्या ये रिश्ता है कंफर्म!