Hindi

फिटनेस देख करिश्मा कपूर की उम्र का अंदाजा लगाना है मुश्किल!

Hindi

प्री-वेडिंग में करिश्मा का कमाल

करिश्मा कपूर अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ब्लैड एंड व्हाइट ड्रेस में कमाल लगीं। प्री-वेडिंग में करिश्मा ने कॉकटेल पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस से लुक को पूरा किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी ब्लैक टॉप में लगीं गॉर्जियस

स्टनिंग लुक को पूरा करने के लिए करिश्मा कपूर ने लाइट कलर स्ट्रेट स्कर्ट संग शिमरी ब्लैक टॉप कैरी किया था। करिश्मा के आउटफिट ने उन्हें रॉयल लुक दिया।

Image credits: instagram
Hindi

उम्र का अंदाजा लगाना है मुश्किल

करिश्मा कपूर की फिटनेस देख कोई नहीं कह सकता है कि वो कुछ दिनों में 50 साल की होने वाली हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट लुक में करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर का ब्लैक लुक ही रॉयल नहीं था बल्कि व्हाइट लुक भी पार्टी में छा गया। उन्होंने फंक्शन के दूसरे दिन इंडोवेस्टर्न आउटफिट कैरी किया। 

Image credits: instagram
Hindi

करिश्मा का हैवी मांग टीका लुक को कम्प्लीट कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कपूर सिस्टर्स के साथ सैफ अली खान भी

अंबानी परिवार की  प्री-वेडिंग फंक्शन में कपूर परिवार के साथ ही सैफ अली खान, करीना कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम और करीना के दोनों बेटे नज़र आए।

Image credits: instagram
Hindi

फिटनेस फ्रीक हैं करिश्मा कपूर

करिश्मा की ग्लोइंग स्किन भले ही उन्हें विरासत में मिली हो लेकिन खुद को फिट रखने में उनकी मेहनत दिखती है। 

Image credits: instagram

जब 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की मौत के बाद बैंक अकाउंट था लगभग खाली!

ननद ने दी भाभी को टक्कर, नज़र न लगे इनके रिश्ते को!

सूफी नाइट, मेंहदी के बाद आज होगी 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि की शादी

सोनम कपूर का किलिंग अंदाज, छा गईं प्री वेडिंग में...