फिटनेस देख करिश्मा कपूर की उम्र का अंदाजा लगाना है मुश्किल!
entertainment Mar 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
प्री-वेडिंग में करिश्मा का कमाल
करिश्मा कपूर अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ब्लैड एंड व्हाइट ड्रेस में कमाल लगीं। प्री-वेडिंग में करिश्मा ने कॉकटेल पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस से लुक को पूरा किया था।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी ब्लैक टॉप में लगीं गॉर्जियस
स्टनिंग लुक को पूरा करने के लिए करिश्मा कपूर ने लाइट कलर स्ट्रेट स्कर्ट संग शिमरी ब्लैक टॉप कैरी किया था। करिश्मा के आउटफिट ने उन्हें रॉयल लुक दिया।
Image credits: instagram
Hindi
उम्र का अंदाजा लगाना है मुश्किल
करिश्मा कपूर की फिटनेस देख कोई नहीं कह सकता है कि वो कुछ दिनों में 50 साल की होने वाली हैं।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट लुक में करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर का ब्लैक लुक ही रॉयल नहीं था बल्कि व्हाइट लुक भी पार्टी में छा गया। उन्होंने फंक्शन के दूसरे दिन इंडोवेस्टर्न आउटफिट कैरी किया।
Image credits: instagram
Hindi
करिश्मा का हैवी मांग टीका लुक को कम्प्लीट कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
कपूर सिस्टर्स के साथ सैफ अली खान भी
अंबानी परिवार की प्री-वेडिंग फंक्शन में कपूर परिवार के साथ ही सैफ अली खान, करीना कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम और करीना के दोनों बेटे नज़र आए।
Image credits: instagram
Hindi
फिटनेस फ्रीक हैं करिश्मा कपूर
करिश्मा की ग्लोइंग स्किन भले ही उन्हें विरासत में मिली हो लेकिन खुद को फिट रखने में उनकी मेहनत दिखती है।