Entertainment

पाकिस्तानी भी नहीं लेते हैं बदनाम 'Heeramandi' का नाम, अब खुलेगा राज

Image credits: instagram

1 मई को रिलीज होगी फिल्म Heeramandi

फेमस फिल्म डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali की आने वाली फिल्म Heeramandi को लेकर फैंस के मन में बहुत उत्सुकता है। फिल्म जल्द ही नेटफिल्क्स में 1 मई को रिलीज होगी। 

Image credits: instagram

शाही स्थान से वेश्यावृत्ति के लिए मशहूर हो गई हीरामंडी

पाकिस्तान स्थित हीरामंडी शाही महल हुआ करता था और फिर धीरे-धीरे ये वेश्यावृत्ति के लिए मशहूर हो गया। आज के समय में पाकिस्तानी भी इस जगह का नाम लेना पसंद नहीं करते हैं। 

Image credits: instagram

मुगलों का बनाया शाही मोहल्ला जब बन गया रेड लाइट एरिया

फिल्म हीरामंडी में पाकिस्तान की जगह को दिखाया जाएगा जो मुगलों का शाही मोहल्ला हुआ करता था। अब पाकिस्तान का मशहूर रेड लाइट एरिया बन चुका है। 

Image credits: instagram

शाही मोहल्ले हीरामंडी की उजड़ गई थी शानो शौकत

18वीं सदी में लाहौर स्थित हीरामंडी की शानो शौकत मानो उजड़ गई हो। तवायफों के लिए मशहूर हीरामंडी में अब जिस्मफ़रोशी का करोबार शुरू हो गया। 

Image credits: instagram

हीरामंडी में तवायफों का था रानी जैसा रुतबा

हीरामंडी फिल्म में एक्ट्रेस के लुक को देखकर साफ समझ आ रहा है कि तवायफों का रुतबा बिल्कुल रानियों जैसा था। 

Image credits: instagram

फिल्म का बेसब्री से हो रहा है इंतजार

संजय लीला भंसाली की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्म हीरामंडी का पहला सॉन्ग रिलीज हो चुका है। जल्द ही फैंस को 'हीरामंडी' वेब सिरीज देखने को मिलेगी।

Image credits: instagram

संजय के दोस्त ने 16 साल पहले दिया था फिल्म 'हीरामंड' बनाने का आईडिया

संजय लीला भंसानी को फिल्म हीरामंडी बनाने का आईडिया उनके दोस्त मोईन बेग ने 16 साल पहले दिया था। उस समय संजय 'सावरिया' फिल्म बनाने में व्यस्त थे। 

Image credits: instagram
Find Next One