Hindi

पाकिस्तानी भी नहीं लेते हैं बदनाम 'Heeramandi' का नाम, अब खुलेगा राज

Hindi

1 मई को रिलीज होगी फिल्म Heeramandi

फेमस फिल्म डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali की आने वाली फिल्म Heeramandi को लेकर फैंस के मन में बहुत उत्सुकता है। फिल्म जल्द ही नेटफिल्क्स में 1 मई को रिलीज होगी। 

Image credits: instagram
Hindi

शाही स्थान से वेश्यावृत्ति के लिए मशहूर हो गई हीरामंडी

पाकिस्तान स्थित हीरामंडी शाही महल हुआ करता था और फिर धीरे-धीरे ये वेश्यावृत्ति के लिए मशहूर हो गया। आज के समय में पाकिस्तानी भी इस जगह का नाम लेना पसंद नहीं करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मुगलों का बनाया शाही मोहल्ला जब बन गया रेड लाइट एरिया

फिल्म हीरामंडी में पाकिस्तान की जगह को दिखाया जाएगा जो मुगलों का शाही मोहल्ला हुआ करता था। अब पाकिस्तान का मशहूर रेड लाइट एरिया बन चुका है। 

Image credits: instagram
Hindi

शाही मोहल्ले हीरामंडी की उजड़ गई थी शानो शौकत

18वीं सदी में लाहौर स्थित हीरामंडी की शानो शौकत मानो उजड़ गई हो। तवायफों के लिए मशहूर हीरामंडी में अब जिस्मफ़रोशी का करोबार शुरू हो गया। 

Image credits: instagram
Hindi

हीरामंडी में तवायफों का था रानी जैसा रुतबा

हीरामंडी फिल्म में एक्ट्रेस के लुक को देखकर साफ समझ आ रहा है कि तवायफों का रुतबा बिल्कुल रानियों जैसा था। 

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म का बेसब्री से हो रहा है इंतजार

संजय लीला भंसाली की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्म हीरामंडी का पहला सॉन्ग रिलीज हो चुका है। जल्द ही फैंस को 'हीरामंडी' वेब सिरीज देखने को मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

संजय के दोस्त ने 16 साल पहले दिया था फिल्म 'हीरामंड' बनाने का आईडिया

संजय लीला भंसानी को फिल्म हीरामंडी बनाने का आईडिया उनके दोस्त मोईन बेग ने 16 साल पहले दिया था। उस समय संजय 'सावरिया' फिल्म बनाने में व्यस्त थे। 

Image credits: instagram

अदिति राव हैदरी ही नहीं बी टाउन के इन 8 सितारों ने भी की सीक्रेट मैरिज

'इंटीमेट होना जरूरी है क्या',जब मूवी देख Ram Charan पर भड़की उपासना

बीवी की कमाई के आगे Ram Charan भी पड़े फीके,अरबों के बिजनेस की मालकिन

क्या थी मजबूरी , अंकिता लोखंडे ने फ्री में किया सावरकर में काम