Entertainment

Lakme Fashion Week में खूब बलखाई मलाइका,रकुल ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस

Image credits: our own

Lakme Fashion Week 2024 में हसीनाओं का जलवा

Lakme Fashion Week 2024 में बॉलीवुड हीरोइनों का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। सारा अली खान से लेकर तारा रकुल प्रीत सिंह ने रैंपवॉक कर हर किसी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। 

Image credits: our own

मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक

फ्लरोल प्रिंट लहंगे में मलाइका अरोड़ा ने कातिलाना अंदाज से हर किसी को घायल कर दिया। उन्होंने डीप नेकलाइन ब्लाउज को हैवी नेकलेस और सेट मेकअप संग वियर जो ग्लैमरस लग रहा है। 

Image credits: our own

रकुल प्रीत सिंह का बोल्ड लुक

न्यूली ब्राइड रकुल प्रीत सिंह रैंप वॉक के लिए जैसे ही स्टेज आईं हर कोई उन्हें देखता रह गया। थाई स्लिट ब्लैक स्कर्ट संग प्रिंट ग्रे बटरफ्लाइ क्रॉप टॉप में वह हुस्नपरी  लग रही हैं। 

Image credits: our own

तारा सुतारिया का एथनिक लुक

Lakme Fashion Week में तारा सुतारिया पर्पल हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे में नजर आईं। जिसमें थ्रेड और हैंड वर्क था। उन्होंने डीप वी नेक ब्लाउज को सेटल ग्लॉसी मेकअप संग पेयर किया। 

Image credits: our own

सारा अली खान ने लूटी महफिल

फैशन वीक में सारा अली खान सिल्वर लहंगे में फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आईं। उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस स्वीटहार्ट ब्लाउज कैरी किया था। मैचिंग इयररिंग्स लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: our own

Niharika NM का ग्रेसफुल अवतार

वहीं निहारिका एनएम व्हाइट एंब्रॉयडरी गाउन में नजर आईं। उन्होंने आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप चुना जिससे अटायर अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहा था। 

Image credits: our own

दिव्या खोसला का हॉट अवतार

प्रिंटेड लहंगे में दिव्या खोसला बिजली गिरा रही हैं। उन्होंने वी नेक ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। आउटफिट को डिफरेंट लुक हैवी ब्लैक इयररिंग्स और वाइब्रेंट मेकअप दे रहा है। 

Image credits: our own

कभी सोना पड़ता था भूखा,अब बस ड्राइवर की बेटी ने जीता एशिया आइकन अवॉर्ड

पुलकित सम्राट की दुल्हनियां बनीं कृति खरबंदा,पिंक लहंगे में लगी अप्सरा

होली पार्टी में अंबानी लेडीज का स्वैग,चांद से ज्यादा लगीं खूबसूरत

देसी होकर विदेशी हैं Alia Bhatt, इस दाग से पीछा छुड़ाना चाहती एक्ट्रेस