नागिन 6 फेम शिल्पी चुघ को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड
Hindi

नागिन 6 फेम शिल्पी चुघ को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड

ग्वालियर की रहने वाली हैं शिल्पी चुघ
Hindi

ग्वालियर की रहने वाली हैं शिल्पी चुघ

शिल्पी ग्वालियर की रहने वाली हैं। पिछले 2 सालों वो से मुंबई में  सेलिब्रिटीज़ को योग की ट्रेनिंग दे रही हैं,साथ ही अभिनय की दुनिया में दमदार एपीरियंस के साथ नजर आती हैं।

Image credits: our own
नागिन 6 में शिल्पी के किरदार को लोगों ने किया था पसंद
Hindi

नागिन 6 में शिल्पी के किरदार को लोगों ने किया था पसंद

शिल्पी बालाजी के साथ स्टार प्लस के लिए "नागिन 6" और "ये है चाहते" में नजर आ चुकी हैं।  सोनी लिव के धारावाहिक "मोह से छल किए जा" से सबका ध्यान अपनी ओर अपनी ओर आकर्षित कर चुकी हैं। 

Image credits: our own
टी सीरीज के कई सांग्स किये हैं शिल्पी ने
Hindi

टी सीरीज के कई सांग्स किये हैं शिल्पी ने

शिल्पी ने हिंदी के कई सॉन्ग भी किए हैं जिनमें टी-सीरीज और जी का लेवल प्रमुख है।

Image credits: our own
Hindi

अब तक पांच हज़ार स्टूडेंट्स को योग की ट्रेनिंग दे चुकी हैं शिल्पी

शिल्पी योग वर्कशॉप के जरिए स्टूडेंट को भी ट्रेनिंग देती हैं। अब तक उनसे पांच हज़ार से भी ज्यादा स्टूडेंट ट्रेनिंग ले चुके हैं। 

Image credits: our own
Hindi

शिल्पी चुघ को  ग्लोबल अचीवर अवार्ड से नवाजा गया

थाईलैंड में चल रहे  अवार्ड समारोह में शिल्पी चुघ को ग्लोबल अचीवर अवार्ड से नवाजा गया। 

Image credits: our own
Hindi

पिछले साल भी मिला था अवार्ड

अपने काम में 100  परसेंट देने के लिए शिल्पी को ये अवार्ड पिछले साल भी मिला था। 

Image credits: our own
Hindi

फिल्म सिर्फ मनी का इंतज़ार है शिल्पी को

वैसे तो शिल्पी के कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं लेकिन उन्हें अपनी अपकमिंग  फिल्म सिर्फ मनी के रिलीज़ होने का इंतज़ार है। 

Image credits: our own

चूड़ा-सिंदूर और पिंक साड़ी, रिसेफ्शन पार्टी में ऐसा रहा परीणीति का लुक

जब नौकरी से टर्मिनेट कर दी गईं थीं Parineeti Chopra- ये थी bad habit?

जब राज कुंद्रा ने कराई शिल्पा की फजीहत, अब एक्ट्रेस ने ले लिया तलाक ?

कौन है राजस्थान की लड़की प्रतीक्षा दवे? जो पहुंची बिग बॉस के घर