देखना है कुछ जबरदस्त तो OTT में ये ऑस्कर विनिंग फिल्म जरूर करें एंजॉय
entertainment Mar 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
OTT में बेस्ट ऑस्कर फिल्म्स
ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में फिल्म 'ओपेनहाइमर' को एक दो या तीन नहीं बल्कि 7 अवॉर्ड्स मिले हैं। अगर आपका भी मन ऑस्कर अवॉर्ड वाली फिल्म देखने का है तो OTT इसके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है।
Image credits: social media
Hindi
सुन न सकने वाले परिवार की कहानी
Coda फिल्म देखने के बाद मन एक अलग ही दुनिया के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाता है। ऑस्कर विनिं फिल्म को प्राइम वीडियो में देख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जेम्स बॉन्ड लवर्स के लिए ऑस्कर विनिंग फिल्म
जेम्स बॉन्ड लवर के लिए फिल्म 'नो टाइम टू डाय' किसी सरप्राइज से कम नहीं। बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स से भरी इस फिल्म को प्राइम वीडियो में देखा जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
7 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म
सोनी लिव पर अवेलबल फिल्म Everything Everywhere All At Once जबरदस्त फिल्म है। इस फिल्म ने 7 ऑस्कर अपने नाम किए थे।
Image credits: social media
Hindi
Netflix में 'द पावर ऑफ द डॉग'
'द पावर ऑफ द डॉग' फिल्म को साल 2022 में ऑस्कर मिला था। फिल्म को नेटफिल्क्स में देखा जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
ड्यून में दिखता है साइंस फिक्शन
अगर आपको साइंस फिक्शन देखने का शौक है तो आप ऑस्कर विनिंग फिल्म ड्यून देख सकते हैं। इसे अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते है।