Hindi

एक-दो नहीं कई बार चर्चा में आ चुके हैं शाहरुख खान के अटपटे बयान

Hindi

साउथ एक्टर राम चरण को बुलाया 'इडली वड़ा'

किंग खान एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में साउथ एक्टर राम चरण को स्टेज में बुलाते समय 'इडली वड़ा' कहना उन्हें भारी पड़ गया है।

Image credits: instagram
Hindi

फैंस को नहीं पसंद आए शाहरुख खान के अटपटे बयान

शाहरुख खान फैंस के दिलों में राज करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। उनके कुछ अपटपटे बयान कई बार फैंस के मन को दुखा देते है। पहले भी शाहरुख खान के बयान चर्चा में आ चुके हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख का मजाकिया लहज़ा जब पड़ गया भारी!

गौरी से साथ शादी के बाद कुछ लोग शाहरुख को गौरी का धर्म परिवर्तन करवाने की बात कर रहे थे। तभी शाहरुख ने गौरी से कहा 'तुम बुर्का पहन लो और नमाज़ पढ़ों'। 

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान से रिश्तें की बात पर गुस्सा हो गए थे शाहरुख

पैपराजी जब बार-बार जब शाहरुख खान से सलमान खान संग रिश्ते की बात पूछ रहे थे तो उन्होंने कहा कि हां, हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है। हम दोनों साथ में बेबी प्लान कर रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर के सवाल का जब दिया सीधा जवाब!

करन जौहर अक्सर अपने शो में ऊटपटांग सवाल पूछते दिखते हैं। एक बार उन्होंने शाहरुख खान से पूछा कि क्या वो एक बिलियन डॉलर के लिए न्यूड हो जाएंगे? शाहरुख ने कहा कि इतने कम रुपये में?

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख ने जताई थी पोर्न स्टार बनने की इच्छा

शाहरुख खान एक बार पोर्न स्टार बनने की इच्छा भी जता चुके हैं। उनका ये बयान खासा चर्चा में रहा था। शाहरुख खान ने कहा था कि वो रॉकी से इंस्पायर्ड थे और पोर्न स्टार बनना चाहते थे। 

Image credits: instagram
Hindi

तीनों खान का एक साथ स्टेज शेयर पर शाहरुख का था ये जबाव

किंग खान से शाहरुख, आमिर और सलमान खान के एक साथ स्टेज शेयर करने की बात पूछी गई। शाहरुख ने कहा "आप अफोर्ड कर सको तो साइन करो। बेटा चड्डी-बनियान बिक जाएगी तीनों को साइन करते करते।"

Image credits: instagram

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग कार्ड वायरल !13 मार्च को शादी

फिटनेस देख करिश्मा की उम्र का अंदाजा लगाना है मुश्किल!

जब 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की मौत के बाद बैंक अकाउंट था लगभग खाली!

ननद ने दी भाभी को टक्कर, नज़र न लगे इनके रिश्ते को!