Entertainment
परीणीति चोपड़ा दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। वे और राघव उदयपुर पहुंच चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं? राघव परिणीति का पहला प्यार नहीं हैंं।
परीणीति अपनी फैमिली के बेहद क्लोज हैं और वे अपने भाइयों से बेहद प्यार करती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर lतीनों की ट्वनिंग दिखती है।
परीणीति के भाइयों का नाम सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा है। भाई भी बहन से उतनी ही मोहब्बत करते हैं।
परिणीति की राघव की सगाई की फोटो वायरल हुई थी। जिसमें वे अपनी हमसफर और जिगर के टुकड़ों के साथ काफी खुश दिखाई दे रही थीं।
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं लेकिन उनके भाई लाइमलाइट से दूर हैं।
परिणीति के भाई सहज चोपड़ा एंटरप्रेन्योर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे फूड और ट्रैवल का बिजनेज करते हैं।
छोटे भाई शिवांग पर परिणीति बेबी की तरह प्यार लुटाती हैं।
परिणीति के छोटे भाई शिवांग पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। फिलहाल सभी को परिणीति के दुल्हन बनने का इंतजार हैं।
स्पेशल बोट से दुल्हनियां लेने जाएंगे राघव,60 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात
ये हैं भारत के 9 सबसे महंगे टीवी एक्टर्स, किसकी कितनी कमाई
केवल शाही शादियां ही नहीं राजस्थान कई फिल्मों का भी बन चुका है गांव
बिग बी क्यों हर जन्म में बनना चाहते हैं अमिताभ बच्चन? क्या दिया जवाब