राघव से ज्यादा इन पर जान छिड़कती हैं परिणीति, जानें कौन

Entertainment

राघव से ज्यादा इन पर जान छिड़कती हैं परिणीति, जानें कौन

Image credits: Facebook
<p>परीणीति चोपड़ा दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। वे और राघव उदयपुर पहुंच चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं? राघव परिणीति का पहला प्यार नहीं हैंं। </p>

राघव नहीं ये है परिणीति का पहला प्यार

परीणीति चोपड़ा दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। वे और राघव उदयपुर पहुंच चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं? राघव परिणीति का पहला प्यार नहीं हैंं। 

Image credits: insta
<p>परीणीति अपनी फैमिली के बेहद क्लोज हैं और वे अपने भाइयों से बेहद प्यार करती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर lतीनों की ट्वनिंग दिखती है। </p>

भाइयों पर प्यार लुटाती हैं परिणीति

परीणीति अपनी फैमिली के बेहद क्लोज हैं और वे अपने भाइयों से बेहद प्यार करती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर lतीनों की ट्वनिंग दिखती है। 

Image credits: insta
<p>परीणीति के भाइयों का नाम सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा है। भाई भी बहन से उतनी ही मोहब्बत करते हैं। </p>

दो भाइयों की इकलौती बहन हैं परिणीति

परीणीति के भाइयों का नाम सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा है। भाई भी बहन से उतनी ही मोहब्बत करते हैं। 

Image credits: insta

सगाई की फोटो हुई थी वायरल

परिणीति की राघव की सगाई की फोटो वायरल हुई थी। जिसमें वे अपनी हमसफर और जिगर के टुकड़ों के साथ काफी खुश दिखाई दे रही थीं। 

Image credits: insta

लाइमलाइट से दूर रहते हैं परिणीति के भाई

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं लेकिन उनके भाई लाइमलाइट से दूर हैं। 

Image credits: insta

क्या करते हैं परिणीति के भाई ?

परिणीति के भाई सहज चोपड़ा एंटरप्रेन्योर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे फूड और ट्रैवल का बिजनेज करते हैं। 

Image credits: insta

शिवांग चोपड़ा

छोटे भाई शिवांग पर परिणीति बेबी की तरह प्यार लुटाती हैं। 

Image credits: insta

पेशे से डॉक्टर हैं छोटा भाई शिवांग

परिणीति के छोटे भाई शिवांग पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। फिलहाल सभी को परिणीति के दुल्हन बनने का इंतजार हैं। 

Image credits: insta

स्पेशल बोट से दुल्हनियां लेने जाएंगे राघव,60 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात

ये हैं भारत के 9 सबसे महंगे टीवी एक्टर्स, किसकी कितनी कमाई

केवल शाही शादियां ही नहीं राजस्थान कई फिल्मों का भी बन चुका है गांव

बिग बी क्यों हर जन्म में बनना चाहते हैं अमिताभ बच्चन? क्या दिया जवाब