मां NRI तो पिता बिजनेसमैन, ऐसी है परिणीति चोपड़ा की फैमिली

Entertainment

मां NRI तो पिता बिजनेसमैन, ऐसी है परिणीति चोपड़ा की फैमिली

Image credits: insta
<p>परिणिति और राघव चड्ढा शादी की रस्मों के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं। 24 सितबंर को दोनों सात फेरे लेंगे।</p>

चोपड़ा फैमिली में शादी का जश्न

परिणिति और राघव चड्ढा शादी की रस्मों के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं। 24 सितबंर को दोनों सात फेरे लेंगे।

Image credits: our own
<p>बॉलीवुड क्वीन परिणीति चोपड़ा के मां रीना चोपड़ा और पिता पवन चोपड़ा भी उदयपुर पहुंचे हैं।</p>

परिणीति की फैमली भी पहुंची उदयपुर

बॉलीवुड क्वीन परिणीति चोपड़ा के मां रीना चोपड़ा और पिता पवन चोपड़ा भी उदयपुर पहुंचे हैं।

Image credits: insta
<p>परीणीति के पिता पवन चोपड़ा पेशे से बिजनेसमैन हैं। अंबाला कैंट स्थित इंडियन आर्मी में पवन चोपड़ा सप्लाई का काम करते हैं। </p>

क्या करते हैं परिणीति की मां-बाप ?

परीणीति के पिता पवन चोपड़ा पेशे से बिजनेसमैन हैं। अंबाला कैंट स्थित इंडियन आर्मी में पवन चोपड़ा सप्लाई का काम करते हैं। 

Image credits: insta

अंबाला में परिणीति के पिता की दुकान

एक्ट्रेस के पिता पवन चोपड़ा की दुकान अंबाला में कैंट एरिया में स्टाफ रोड पर है। वह वहां के अप्रूव्ड आर्मी डीलर है।

Image credits: our own

पिता को भी है सिंगिंग का शौक

परणीति की तरह उनके पिता को भी गाना-गाने का शौक हैं।

Image credits: insta

NRI हैं परणीति का मां

एक्ट्रेस की मां रीना चोपड़ा NRI हैं। उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था। वे लंबे वक्त तक केन्या में रही हैं।
 

Image credits: insta

17 साल की उम्र में लंदन गई थीं परिणीति

आगे की पढ़ाई के लिए परीणीति 17 साल की उम्र में लंदन चल गई थीं। उन्होंने मेनचेस्टर बिजनेस स्कूल से इकोनॉमिक्स और बिजनेस की पढ़ाई की है। 
 

Image credits: insta

ब्रांड एंबेडसर भी रह चुकी हैं परिणीति

1988 में जन्मी परिणीति चोपड़ा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।
 

Image credits: instagram

परिणीति की इंगेजमेंट पर भावुक हुए पिता

बेटी की सगाई पर पिता पवन चोपड़ा इमोश्नल हो गए थे। परिणीति उनके आंसू पोछते हुए दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हुई थी। 

Image credits: insta

राघव से ज्यादा इन पर जान छिड़कती हैं परिणीति, जानें कौन

स्पेशल बोट से दुल्हनियां लेने जाएंगे राघव,60 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात

ये हैं भारत के 9 सबसे महंगे टीवी एक्टर्स, किसकी कितनी कमाई

केवल शाही शादियां ही नहीं राजस्थान कई फिल्मों का भी बन चुका है गांव