Raksha Bandhan पर थियेटर में फ्री देखें गदर-2, मेकर्स का बड़ा ऐलान

Entertainment

Raksha Bandhan पर थियेटर में फ्री देखें गदर-2, मेकर्स का बड़ा ऐलान

Image credits: Twitter
<p>गदर-2 सिनेमाघरोंमें धमाल मचा रही है। रिलीज के 19 दिन बाद भी लोग इस मूवी को देखने जा रही है। इसी बीच रक्षाबंधन पर फिल्म मेकर्स ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। </p>

अब थियेटर में फ्री देखें गदर-2

गदर-2 सिनेमाघरोंमें धमाल मचा रही है। रिलीज के 19 दिन बाद भी लोग इस मूवी को देखने जा रही है। इसी बीच रक्षाबंधन पर फिल्म मेकर्स ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। 

Image credits: INSTA
<p>फिल्म मेकर्स गदर-2 की दो टिकट खरीदने वाले दर्शकों को 2 टिकट फ्री देंगे। </p>

<p> </p>

<p> </p>

‘गदर 2’ की दो के साथ दो टिकट फ्री

फिल्म मेकर्स गदर-2 की दो टिकट खरीदने वाले दर्शकों को 2 टिकट फ्री देंगे। 

 

 

Image credits: Facebook
<p>मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ये ऑफर 29 अगस्त 2023 से 3 सितंबर 2023 तक ही है।</p>

कब से कब तक है ये ऑफर ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ये ऑफर 29 अगस्त 2023 से 3 सितंबर 2023 तक ही है।

Image credits: Facebook

19वें दिन भी की बंपर कमाई

गदर-2 को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म की कमाई में कोई कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को फिल्म ने  5.10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

 

 

Image credits: Facebook

अभी तक कितना कलेक्शन कर चुकी है गदर-2 ?

गदर-2 19 दिनों के अंदर 465.75 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर चुकी है। 

Image credits: Facebook

अभी और हो सकती है गदर-2 की कमाई

फिल्म का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। रक्षाबंधन के मौके पर लोग गदर-2 देखने जा सकते हैं। अनुमान है आने वाले दिनों फिल्म कमाई के कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 

Image credits: instagram

प्यार और इमोशन से भरपूर है गदर-2

गदर-2 प्यार, इमोशन्स और एक्शन का परफेक्ट कॉन्बिनेशन है। इसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है। 

 

 

Image credits: INSTA

सनी देओल की एक्टिंग के फैन हुए दर्शक

गदर-2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। वहीं सनी देओल की एक्टिंग पर दर्शक जमकर प्यार लुटा रहे हैं। 

Image credits: instagram

शाहरुख खान की 'जवान' के एल्बम की लॉन्चिंग का नोट करें डेट और टाइम

Raksha Bandhan 2023 : बॉलीवुड में ये हैं टॉप Siblings की जोड़ियां

शाहरुख खान पर भारी पड़ा था ये साइड हीरो,एक्ट्रेस ने चुना लाइफ पार्टनर

मोनालिसा ने झीनी सी साड़ी और रिवीलिंग ब्लाउज में दिखाया बेहद हॉट लुक