Bollywood

Raksha Bandhan 2023 : बॉलीवुड में ये हैं टॉप Siblings की जोड़ियां

Image credits: social media

अमृता पुरी- सुशांत सिंह राजपूत

मूवी 'काई पो चे' में सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने ईशान तो अमृता पुरी ने उनकी बहन विद्या भट्ट का किरदार निभाया था । दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी । 

Image credits: social media

दिव्या दत्ता- फरहान अख्तर

मिल्खा सिंह पर बनी 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान अख्तर ने लीड रोल निभाया था । वहीं दिव्या दत्ता उनकी बहन इसरी कौर की भूमिका में थी । इस भाई -बहन की जोड़ी ने वाहवाही बटोरी थी । 
 

Image credits: social media

जेनेलिया डिसूजा और प्रतीक बब्बर

'जाने तू या जाने ना' मूवी में जेनेलिया डिसूजा ( Genelia D'Souza ) ने प्रतीक बब्बर ( Prateik Babbar) की सिस्टर का किरदार अदा किया था । दोनों के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग दिखाई दी थी । 

Image credits: social media

Ranveer Singh and Priyanka Chopra

सुपरस्टार रणवीर सिंह और ब्यूटीफुल प्रियंका चोपड़ा भी भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं। दोनों 'दिल धड़कने दो' में आएशा और कबीर ने अपने इमोशन से दर्शकों को अपना फैन बना लिया था। 
 

Image credits: social media

अरबाज खान और काजोल

 'प्यार किया तो डरना क्या' में अरबाज खान पूरे समय अपनी बहन काजोल ( Arbaaz Khan- Kajol) को सलमान खान से प्रोटेक्ट करते दिखे थे । ये मूवी उस दौर में सुपरहिट हुई थी । 

Image credits: social media

ऐश्वर्या और शाहरुख खान

जोश मूवी में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान ( Shahrukh Khan- Aishwarya rai ) ने भाई- बहन का किरदार निभाया था । साल 2000 में रिलीज़ हुई ये फिल्म सुपरहिट हुई थी । । 
 

Image credits: social media

श्रेयस तलपड़े और श्वेता बसु

इकबाल मूवी में श्वेता बसु ( Shweta Basu) अपने भाई श्रेयस तलपड़े ( Shreyas Talpade ) को बेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए इंस्पायर करती है । छोटी बहन का ये डेडीकेशन बहुत इंस्पायर करता है। 

Image credits: social media

शाहरुख खान पर भारी पड़ा था ये साइड हीरो,एक्ट्रेस ने चुना लाइफ पार्टनर

क्या इसलिए नेहा धूपिया ने आनन-फानन में की थी शादी, सच जान चौंके थे सभी

मधुर भंडारकर पर लग चुका था फ्लॉप का ठप्पा, इस एक्ट्रेस ने की थी मदद

Chandrayaan 3 : बॉलीवुड में स्पेस साइंस पर बनी ये 7 धांसू फिल्में