एक राजा से प्यार हुआ, और नहीं किया लता मंगेशकर ने शादी
Image credits: our own
अमर हैं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर अब इस दुनिया में भले ही न हों, लेकिन आने वाली पीढ़ियां लता मंगेशकर के गाने सुनती रहेंगी। आज लता मंगेशकर की पुण्यतिथी और इस मौके पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है।
Image credits: our own
लता मंगेशकर को हुआ था प्यार
लता मंगेशकर ने शादी नहीं की। कहा जाता है कि वो किसी से प्यार करती थीं, लेकिन उनकी प्रेम कहानी कभी भी पूरी नहीं हो सकी।
Image credits: our own
राजघराने में हुआ था प्यार
रिपोर्ट्स की माने तो लता मंगेशकर को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार था जो लता के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर के दोस्त थे।
Image credits: our own
राज ने भी कभी नहीं की शादी
राजा ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी आम घराने की लड़की से शादी नहीं करेंगे। यही वजह रही कि वो लता मंगेशकर से दूर रहे और शादी नहीं की।
Image credits: our own
लता को मिठ्ठू नाम मिला
बताते हैं कि लता मंगेश्कर को राज प्यार से मिट्ठू बुलाते थे। वो उनके गाने सुनते थे। राज लता मंगेशकर की तरह क्रिकेट शौकीन थे। लता से 6 साल बड़े राज सिंह की मौत साल 2009 में हो गई थी।
Image credits: our own
इस फिल्म गाया था आखिरी गाना
लता मंगेशकर ने आखिरी बार आमिर खान की 'फिल्म रंग दे बसंती' में अपनी आवाज दी। उन्होंने फिल्म का क्लासिक गाना 'लुका छुपी' गाया था। इस गाने ने मां-बेटे के रिश्ते को नई परिभाषा दी थी।