Entertainment
लता मंगेशकर अब इस दुनिया में भले ही न हों, लेकिन आने वाली पीढ़ियां लता मंगेशकर के गाने सुनती रहेंगी। आज लता मंगेशकर की पुण्यतिथी और इस मौके पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है।
लता मंगेशकर ने शादी नहीं की। कहा जाता है कि वो किसी से प्यार करती थीं, लेकिन उनकी प्रेम कहानी कभी भी पूरी नहीं हो सकी।
रिपोर्ट्स की माने तो लता मंगेशकर को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार था जो लता के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर के दोस्त थे।
राजा ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी आम घराने की लड़की से शादी नहीं करेंगे। यही वजह रही कि वो लता मंगेशकर से दूर रहे और शादी नहीं की।
बताते हैं कि लता मंगेश्कर को राज प्यार से मिट्ठू बुलाते थे। वो उनके गाने सुनते थे। राज लता मंगेशकर की तरह क्रिकेट शौकीन थे। लता से 6 साल बड़े राज सिंह की मौत साल 2009 में हो गई थी।
लता मंगेशकर ने आखिरी बार आमिर खान की 'फिल्म रंग दे बसंती' में अपनी आवाज दी। उन्होंने फिल्म का क्लासिक गाना 'लुका छुपी' गाया था। इस गाने ने मां-बेटे के रिश्ते को नई परिभाषा दी थी।