बेवफा निकला एक्टर! बीवी से चीटिंग 3 शादी,4 अफेयर

Entertainment

बेवफा निकला एक्टर! बीवी से चीटिंग 3 शादी,4 अफेयर

Image credits: our own
<p>मिथुन चक्रबोर्ती अपने समय के सुपरस्टार थे। उन्होंने कई हिट फिल्मे दिया और अपने समय की सभी बड़ी ऐक्ट्रेस   के साथ काम किया। </p>

<p> </p>

<p> </p>

सुपरस्टार थे मिथुन

मिथुन चक्रबोर्ती अपने समय के सुपरस्टार थे। उन्होंने कई हिट फिल्मे दिया और अपने समय की सभी बड़ी ऐक्ट्रेस   के साथ काम किया। 

 

 

Image credits: our own
<p>कामयाबी के साथ साथ मिथुन की निजी ज़िंदगी में भी उथल पुथल मच गयी।  मिथुन ने 3 शादी किया और उनके कई अफेयर रहे। </p>

<p> </p>

महिलाओं से जुड़ने लगा नाम

कामयाबी के साथ साथ मिथुन की निजी ज़िंदगी में भी उथल पुथल मच गयी।  मिथुन ने 3 शादी किया और उनके कई अफेयर रहे। 

 

Image credits: our own
<p>मिथुन चक्रवर्ती का कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका के साथ अफेयर रहा है, जिनके साथ वे 'हमारा संसार' में नजर आए थे। </p>

<p> </p>

सारिका से अफेयर

मिथुन चक्रवर्ती का कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका के साथ अफेयर रहा है, जिनके साथ वे 'हमारा संसार' में नजर आए थे। 

 

Image credits: our own

4 महीने में टूटी शादी

सारिका से ब्रेकअप के बाद, मिथुन  मॉडल और एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक के साथ रिश्ते में आ गए और दोनों  ने हेलेना से 1979 में शादी भी कर ली थी, लेकिन कपल शादी के 4 महीने के भीतर अलग हो गए

 

Image credits: our own

योगिता बाली से शादी

हेलेना के बाद  मिथुन  ने योगिता बाली से शादी कर ली, योगिता तलाकशुदा थीं वो किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी कहते हैं योगिता की वजह से मिथुन का हेलेना से तलाक हुआ था 

 

 

Image credits: our own

श्रीदेवी से अफेयर


73 साल के मिथुन जब शादीशुदा थे, तब उनकी जिंदगी में श्रीदेवी की एंट्री हुई। दोनों जल्दी ही एक-दूजे के करीब आ गए. कहते हैं कि दोनों ने छुपकर 1985 में कोर्ट मैरिज कर ली थी

Image credits: our own

बेस्ट हैं मम्मा टू बी Richa Chadha के 10 एथनिक लुक्स

दिल्ली का सीधा-साधा लड़का हूं..कियारा को सिद्धार्थ ने ऐसा किया प्रपोज

एक राजा से प्यार हुआ, और नहीं किया लता मंगेशकर ने शादी

होटल में वेटर थी यह लड़की ! मलाइका माधुरी का डांस है इसके आगे फेल