Entertainment
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की शादी की खबरें आ रही हैं। वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार रकुल प्रीत सिंह, एक्टर जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। उनकी शादी की डेट का खुलासा हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कपल गोवा में अपना वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की शादी 22 फरवरी को है। इसको लेकर कपल बिल्कुल चुप है।
दोनों की शादी के रूमर्स पिछले साल भी उड़े थे। तब रकुल प्रीत सिंह ने शादी से इंकार किया था। 2021 से दोनों डेट कर रहे हैं।
फिल्म प्रोडूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने फिल्म इंस्टिट्यूट न्यूयॉर्क से एक्टिंग में कोर्स किया है।
जैकी भगनानी रंगरेज़ और यंगिस्तान आदि फिल्मों में दिखे। वह फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।
शादीशुद से प्यार,बन गई बिन ब्याही मां,अब बेटी बॉलीवुड की सुपरस्टार
Vijayakanth के निधन पर रजनीकांत ने रोकी शूटिंग ! रो पड़ा साऊथ सिनेमा
सैफ के फैसले से अमृता और बच्चों को हमे खोना पड़ा- शर्मीला टैगोर
Year Ender- 2023 में ये गाने रहे सबसे हिट, बनी सबसे ज़्यादा रील