साउथ के इस सुपरस्टार संग डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी
Hindi

साउथ के इस सुपरस्टार संग डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी

बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार रवीना टंडन की बेटी
Hindi

बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार रवीना टंडन की बेटी

बॉलीवुड में स्टार किड्स की लाइफ जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। इन्ही में से एक स्टार किड ऐसी है जो जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। 

Image credits: Our own
300 करोड़ की फिल्म से डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी
Hindi

300 करोड़ की फिल्म से डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी

रवीना टंडन की बेटी राशा बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे किसी मामूली नहीं बल्कि 300 करोड़ की भारी भरकम वाली बजट से डेब्यू करेंगी। 

Image credits: insta
साउथ के पॉपुलर हीरों की बनेंगी हीरोइन
Hindi

साउथ के पॉपुलर हीरों की बनेंगी हीरोइन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राशा साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर सुपरस्टार रामचरण के साथ डेब्यू करेंगी लेकिन अभी इस बारे में कोई जाानकारी सामने नहीं आई है। 

Image credits: insta
Hindi

फिल्म के लिए राशा के नाम पर विचार

फिल्म को बुचि बाबू सना डायरेक्ट करेंगे। ये स्पोर्ट ड्रामा फिल्म होगी। लीड हीरोइन के तौर पर राशा का नाम फाइनल किया जा रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

बेटी को फिल्मों में देखना चाहती हैं रवीना

रवीना 90 के दशक की हिट हीरोइन हैं। वह अपनी तरह बेटी को भी सुपरस्टार बनाना चाहती हैं। बॉलीवुड डेब्यू से राशा की पढ़ाई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

Image credits: insta
Hindi

स्टार किड्स की लिस्ट में सबसे सुंदर है राशा

बी टाउन में सुहाना खान, जाह्नवी कपूर जैसे कई स्टार किड्स हैं लेकिन खूबसूरती के मामले में राशा सबकों मात देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं राशा

 रवीना टंडन (Raveena Tandon)  की बेटी राशा थडानी  (Rasha Thadani) डांसिंग के अलावा ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट (black belt) हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फैशन में रवीना टंडन को भी देती हैं माता

राशा (rasha thadani) का फैशन सेंस गजब का है। वेस्टर्न हो या फिर इंडियन दोनों में वह गॉर्जियस लगती हैं। 

Image credits: instagram

Gandhi Jayanti: ये 8 फिल्में बताती हैं महात्मा गांधी के जीवन की सच्चाई

इस दिन रिलीज होगी भोजपुरी एक्टर यश कुमार की फिल्म 'एक था जोकर'

क्या आपके डिम्पल को Kiss कर सकती हूं ? SRK ने दिया फैन को करारा जवाब

वहीदा रहमान का था वे एक बड़ा सपना, जो हो गया सच