Entertainment

काराडुंगा का रहस्य हो या गंगाधर का सच, शक्तिमान शो के पसंदीदा एपिसोड्स

Image credits: social media

रणवीर सिंह को शक्तिमान के रूप में नहीं देखना चाहते मुकेश खन्ना

90 के दशक का हिट टीवी शो 'शक्तिमान' इन दिनो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)  ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई है। 

Image credits: social media

रणवीर सिंह को न्यूडिस्ट कैंप में रहने की सलाह

मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को न्यूडिस्ट कैंप में रहने तक की सलाह दे दी है। खैर, इन सब बातों से परे आइए जानते हैं फेमस शो 'शक्तिमान' के किन एपिसोड्स को लोगों का खूब प्यार मिला। 

Image credits: social media

जब गीता विश्वास को पता चला कि 'गंगाधर ही शक्तिमान है'

TV शो 'शक्तिमान' में गीता विश्वास रिपोर्टर होती हैं जो रिपोर्टिंग कर दोषियों को सजा दिलाती हैं। गीता विश्वास को गुंडों से बचाते हुए गंगाधर का असली रूप देखने को मिलता है।
 

Image credits: social media

शक्तिमान को पता चला था अपने जीवन का असली रहस्य

शक्तिमान पंडित विद्याधर शास्त्री को अपना पिता मानता है लेकिन वो उसके असली पिता नहीं होते हैं। अपनी जैसी शक्ल वाले रंजीत सिंह की तलाश वाले एपिसोड ने शो को काफी दिलचस्प बनाया था। 
 

Image credits: social media

शहर के मेयर के शरीर में जब घुस गया था शैतान

किलविश शो का विलेन होता है। शहर में अंधेरा फैलाने के लिए जब मेयर के शरीर में शैतान घुस जाता है तो वाकई इस सीन से सबके मन में डर पैदा कर दिया था। 

Image credits: social media

मेजर रंजीत सिंह और काराडुंगा का रहस्य

मेजर रंजीत सिंह काराडुंगा में अपनी पत्नी संग किसी खास मिशन से रह रहे थे। इस दौरान उनपर हमले होते हैं। काराडुंगा का रहस्य रोमांचित करने वाला था।

Image credits: social media

तो क्या रणवीर सिंह नहीं बनेंगे शक्तिमान?

आज के समय के बच्चों को पहले वाले 'शक्तिमान' के रोमांच के बारे में पता नहीं है। खैर विवादों के बीच क्या फैसला लिया जाता है, इसका सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा। 

Image credits: social media

YRKKH Spoiler: दादी-सा को जेल भेजने में क्या कामयाब हो पाएगी अभीरा?

सिद्धू मूसेवाला की मां की तरह IVF की मदद ये सेलिब्रटी बनें पेरेंट्स

पिता CA, मां प्रोफेसर, बेटी इंजीनियरिंग छोड़ बन गयी Actress

शेरवानी पर "गायत्री मंत्र" लिखवा कर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे पुलकित