Hindi

Reports: तापसी पन्नू बन गईं दूल्हन, सीक्रेट मैरिज में ये लोग हुए शामिल

Hindi

बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग तापसी पन्नू ने की शादी

कई दिनों से खबर आ रही थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Mathias Boe से शादी करने वाली हैं। खबर है कि कपल ने शादी कर ली है। 

Image credits: instagram
Hindi

तापसी की शादी की नहीं है लोगों को खबर

मिस से मिसेज बनने वाली तापसी पन्नू ने बहुत ही सीक्रेट ढंग से बॉयफ्रेंड संग शादी की है। इसकी खबर ज्यादातर लोगों को नहीं लग पाई है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्रेट शादी कर दुल्हन बन गईं तापसी पन्नू

मिस से मिसेज बनने वाली तापसी पन्नू ने बहुत ही सीक्रेट ढंग से बॉयफ्रेंड संग शादी की है। इसकी खबर ज्यादातर लोगों को नहीं लग पाई है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

उदयपुर में तापसी पन्नू ने लिए सात फेरे

इंडिया टूडे की रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी ने 23 मार्च को इंटीमेट ढंग से उदयपु में सात फेरे लिए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शादी में शामिल हुए कपल के करीबी

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में दूल्हा-दुल्हन की फैमिली के लोग और रिलेटिव्स ही शामिल हुए थे। 

Image credits: instagram
Hindi

अनुराग कश्यप और कनिका ढिल्लन हुए शामिल

सूत्रों की मानें तो तापसी पन्नू की शादी में फिल्ममेकअर अनुराग कश्यप, प्रोड्यूसर कनिक ढिल्लन और थप्पड़ फिल्म के एक्टर पावेल गुलाटी शामिल हुए।

Image credits: instagram
Hindi

मुंबई में पार्टी होस्ट कर सकती हैं तापसी

उम्मीद की जा रही है तापसी जल्द ही फैंड्स को मुंबई में ग्रैंड पार्टी दें सकती हैं। अभी तक तापसी की तरफ से शादी का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। 

Image credits: instagram

बच्चन परिवार रंगा होली के रंग में, जया-अमिताभ संग दिखीं नातिन नव्या

शर्म-हया भूल इन TV एक्ट्रेसस ने दिए इंटीमेट सीन,फैंस भी हैरान

इंस्टा से मोटी कमाई करते ये सितारे,1 पोस्ट के लिए वसूलते इतने करोड़

ब्लाउज़ हटाओ, या फिल्म छोड़ो- ऐसे बनी थीं माधुरी दीक्षित सुपरस्टार