Entertainment

'टीवी की पार्वती' बन गईं दुल्हन, सुर्ख लाल जोड़े में लगीं बेहद सुंदर

Image credits: instagram

9 साल की डेटिंग के बाद शादी

'देवों के देव महादेव' से घर-घर में पहचान बनाने वाली'टीवी की पार्वती' सोनारिका भदौरिया ने लॉन्ग टाइम डेटिंग के बाद शादी रचा ली।

Image credits: instagram

सुर्ख लाल जोड़े में लगी बेहद खूबसूरत

सोनारिका की शादी की फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। उनका सुर्ख लाल जोड़ा फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Image credits: instagram

साथ रहने की खाईं कसमें

फोटोज में दोनों का प्यार साफ झलक रहा है। एक-दूसरे का हाथ थाम दोनों जीवन भर साथ रहने का वादा किया।

Image credits: instagram

दोनों के बीच दिखी बेहतरीन केमेस्ट्री

सोनारिका ने शादी के साथ ही हल्दी के फोटोज सोशल मीडिया में शेयर किए हैं। कपल की केमेट्री कमाल लग रही है।

Image credits: instagram

गर्लफ्रेंड से पत्नी बन बहुत खुश हैं सोनारिका

ईटाइम्स से की बात में सोनारिका कहती हैं कि मैं गर्लफ्रेंड से पत्नी बन कर बहुत खुश हूं।

Image credits: instagram

खुशकिस्मत हूं मैं...

सोनारिका आगे कहती हैं कि मैं खुद को बहुत किस्मत वाला मानती हूं क्योंकि सबने मुझे बहुत प्यार और आशिर्वाद दिया है।

Image credits: instagram

मेहंदी में दिखी थी 'शिव-पार्वती' की झलक

सोनारिका के हाथों की मेहंदी में भगवान शिव और पार्वती की झलक दिखी थी। उनके हाथों की मेहंदी स लेकर शादी के जोड़े की हर तरफ तारीफ हो रही है।

Image credits: instagram

Giaa Manek: रातों रात स्टार बनीं इस एक्ट्रेस की एक भूल और...

Rubina की तरह आप दिख सकती हैं हॉट मॉम, बस करना होगा ये काम...

Rakul-Jackky love story: नज़र ना लगे इनकी खूबसूरत जोड़ी को...

श्रीदेवी से आलिया भट्ट तक शादी से पहले प्रेगनेंट हुईं ये एक्ट्रेस