Entertainment
'देवों के देव महादेव' से घर-घर में पहचान बनाने वाली'टीवी की पार्वती' सोनारिका भदौरिया ने लॉन्ग टाइम डेटिंग के बाद शादी रचा ली।
सोनारिका की शादी की फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। उनका सुर्ख लाल जोड़ा फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
फोटोज में दोनों का प्यार साफ झलक रहा है। एक-दूसरे का हाथ थाम दोनों जीवन भर साथ रहने का वादा किया।
सोनारिका ने शादी के साथ ही हल्दी के फोटोज सोशल मीडिया में शेयर किए हैं। कपल की केमेट्री कमाल लग रही है।
ईटाइम्स से की बात में सोनारिका कहती हैं कि मैं गर्लफ्रेंड से पत्नी बन कर बहुत खुश हूं।
सोनारिका आगे कहती हैं कि मैं खुद को बहुत किस्मत वाला मानती हूं क्योंकि सबने मुझे बहुत प्यार और आशिर्वाद दिया है।
सोनारिका के हाथों की मेहंदी में भगवान शिव और पार्वती की झलक दिखी थी। उनके हाथों की मेहंदी स लेकर शादी के जोड़े की हर तरफ तारीफ हो रही है।
Giaa Manek: रातों रात स्टार बनीं इस एक्ट्रेस की एक भूल और...
Rubina की तरह आप दिख सकती हैं हॉट मॉम, बस करना होगा ये काम...
Rakul-Jackky love story: नज़र ना लगे इनकी खूबसूरत जोड़ी को...
श्रीदेवी से आलिया भट्ट तक शादी से पहले प्रेगनेंट हुईं ये एक्ट्रेस