YRKKH Spoiler: दादी सा को जेल भेजने में क्या कामयाब हो पाएगी अभीरा?
Hindi

YRKKH Spoiler: दादी सा को जेल भेजने में क्या कामयाब हो पाएगी अभीरा?

फैमिली के खिलाफ जाकर कोर्ट में लड़ेगी अभीरा
Hindi

फैमिली के खिलाफ जाकर कोर्ट में लड़ेगी अभीरा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अभीरा परिवार के खिलाफ जाकर दादी-सा के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ेगी। अभीरा को लग रहा है कि गरीबों को बेघर करने में दादी-सा का हाथ है। 

Image credits: social media
ऐन वक्त में कोर्ट में नहीं पहुंचती है अभीरा
Hindi

ऐन वक्त में कोर्ट में नहीं पहुंचती है अभीरा

पोद्दार फैमिली के सभी लोग कोर्ट पहुंच जाते हैं लेकिन अभीरा कोर्ट में नहीं दिखती है। अरमान पोद्दार भी अभीरा का इंतजार करने नज़र आता है। 

Image credits: social media
अभीरा कोर्ट में पेश करती है सुबूत
Hindi

अभीरा कोर्ट में पेश करती है सुबूत

अभीरा ऐन वक्त में कोर्ट में आकर सुबूत पेश करती है। वीडियो में दादी-सा गरीब लोगों को घर दिलवाने की बात करती नज़र आती हैं। ये देख सब लोग खुश हो जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अभीरा दादी-सा को साबित करती है निर्दोष

अब तक दर्शकों को लग रहा था कि अभीरा के कारण दादी-सा को जेल होगी लेकिन ऐन वक्त में सच सबके सामने आ जाता है। दादी-सा बेकसूर साबित होती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

दादी-सा का मूड ठीक करने के लिए रूही का पार्टी प्लान

जब पोद्दार फैमिली दादी-सा के साथ घर पहुंचती है तो दादी-सा गुस्से दिखती हैं। रूही सबको पार्टी करने का प्लान देती है। जमाई-सा कहते हैं कि पार्टी से मासा का मूड ठीक नहीं होगा। 

Image credits: social media
Hindi

हालातों से अरमान दिखता है परेशान

दादी-सा और अभीरा के बीच चल रही तना-तनी के बीच अरमान परेशान दिखाई पड़ता है। 

Image credits: social media
Hindi

अभीरा को चोरनी कहकर पछता रहा है अरमान

फैमिली के सामने अभीरा को चोरनी कहकर पछता रहा है। अभीरा की ईमानदारी पर शक करने की वजह से अरमान अभीरा को सॉरी कहता है। 

Image credits: social media

सिद्धू मूसेवाला की मां की तरह IVF की मदद ये सेलिब्रटी बनें पेरेंट्स

पिता CA, मां प्रोफेसर, बेटी इंजीनियरिंग छोड़ बन गयी Actress

शेरवानी पर "गायत्री मंत्र" लिखवा कर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे पुलकित

Lakme Fashion Week में खूब बलखाई मलाइका,रकुल ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस