Lifestyle

सिंपल साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाएंगे ये 10 Backless Blouse

Image credits: instagram

ओपन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

ओपन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंड में है। सेलेब फैशन पसंद है तो ये ब्लाउझ डिजाइन चुनें। जिप स्ट्रिप में हाफ बैक कवर रहेगी वहीं नीचे हैवी स्ट्रिप डोरी लुक में चार चांद लगाएगी।

Image credits: insta

फ्रंट ओपन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

फ्रंट ओपन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन विद डोरी खूब पसंद किए जा रहे हैं डिफरेंट लुक के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है। जहां आप मिनिमल हैवी डोरी लटकन के साथ ब्लाउज को यूनिक बना सकती हैं। 

Image credits: insta

वी नेक बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

वी नेक बैकलेस ब्लाउज डिजाइन आफ साड़ी संग वियर कर सकती हैं। ये रिवीलिंग भी नहीं होते और गजब का लुक देते है। टेरल 500-700 के अंदर ऐसी डिजाइन आराम से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

सिंपल बैकलेस ब्लाउज चाहिए तो डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन पहनें। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ ये ब्लाउज डिजाइन लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: instagram

डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

हैवी और यूनिक ब्लाउज चाहिए तो डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन ट्राई कें। आप हुक-डोरी पैर्टन पर ये पैर्टन सिलवा सकती हैं। वहीं रेडीमेड भी ऐसे डिजाइन आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: our own

डीपनेक बैकलेस ब्लाउज

डीपनेक बैकलेस ब्लाउज बाजार में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। वन स्ट्रिप डीपनेक ब्लाउज में बैक लुक फ्लॉन्ट होता है जो बेहद ग्लैमरस लगता है। आप भी ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: our own

क्रास डिजाइन सिंपल बैकलेस ब्लाउज

क्रास डिजाइन सिंपल बैकलेस ब्लाउज फुल स्लीव्स में महफिल लूट लेंगे। ग्लैम लुक के लिए ये पैर्टन ट्राई कर सकती हैं। क्रॉस डिजाइन में नीचे की ओर हैवी डोरी अटायर को हैवी लुक देगी। 

Image credits: insta

मॉर्डन बैकलेस ब्लाउज विद डोरी

मॉर्डन बैकलेस ब्लाउज विद डोरी प्लेन साड़ी के साथ खिलते हैं। 1000 रुपए के अंदर किसी भी टेलर से ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं लगते और यूनिक लुक देते हैं।

Image credits: insta

स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज

स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इस डिजाइन को चुनें। लीफ पैर्टन पर ये ब्लाउज को हैवी और सेसी लुक के दे रहा है। आप लहंगा-साड़ी दोनों संग ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

जीजा जी हो या भाभी, केमिकल नहीं Medicinal color से मनाएं होली

America में क्यों मनाया जाता है "Shreya Ghoshal day"

रमजान में "तरावीह" नमाज़ ज़रूर पढ़ें , होती है अहम

कॉन्ट्रास्ट हो या सेम, ऐश्वर्या के ये साड़ी लुक लगते हैं एकदम परफेक्ट