Lifestyle
रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली की नेटवर्थ 1046 करोड़ रुपए है। उनके भाई विकास कोहली भी करोड़पति हैं।
विकास कोहली विराट कोहली के मैनेजर भी हैं और one8 ब्रांड के मालिक हैं जो की एक रेस्टोरेंट चेन है।
विकास कोहली की शादी चेतना से हुई है। चेतना बहुत सुंदर हैं और खुद को काफी फिट रखती हैं।
चेतना और विकास को सिर्फ खास मौके पर ही देखा जाता है। दोनों लाइमलाइट से दूर रहते हैं।
चेतना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ज्यादातर तस्वीरों में वह अपने पति के साथ नजर आती हैं।
विराट की शादी में चेतना और विकास को मीडिया ने खूब कवरेज दिया था।
अनुष्का शर्मा और चेतना के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं।
वैसे तो चेतना एक अच्छी बहू और भाभी हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता कि वह एक लग्जरी लाइफ जीती हैं।
विंटर वेडिंग में लगेंगी हूर,कॉपी करें Erica Robin के 10 पाकिस्तानी सूट
वर्ल्ड टॉप बिल्डिंग, 30 करोड़ का घर, रोहित शर्मा जीते हैं लग्ज़री लाइफ
ठंडी भी करेगी तौबा-तौबा, स्टाइल में पहनें 7 वेलवेट सलवार सूट
ऑफ व्हाइट कलर में खिलेंगी आप,पहनें Radhika Merchant के 9 लहंगा-साड़ी