Lifestyle

अप्सरा से कम नहीं विराट कोहली की भाभी, खूबसूरती में अनुष्का पर भारी

Image credits: our own

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं विराट कोहली

रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली की नेटवर्थ 1046 करोड़ रुपए है। उनके भाई विकास कोहली भी करोड़पति हैं।

 

Image credits: our own

सफल बिजनेसमैन हैं विराट के भाई विकास कोहली

विकास कोहली विराट कोहली के मैनेजर भी हैं और one8 ब्रांड के मालिक हैं जो की एक रेस्टोरेंट चेन है।

 

Image credits: our own

विकास कोहली की हमसफर हैं चेतना

विकास कोहली की शादी चेतना से हुई है। चेतना बहुत सुंदर हैं और खुद को काफी फिट रखती हैं।

 

Image credits: our own

लाइमलाइट से दूर रहती हैं चेतना

चेतना और विकास को सिर्फ खास मौके पर ही देखा जाता है। दोनों लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

 

Image credits: our own

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं चेतना

चेतना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ज्यादातर तस्वीरों में वह अपने पति के साथ नजर आती हैं।

Image credits: our own

विराट की शादी में मिली थी खूब फुटेज

विराट की शादी में चेतना और विकास को मीडिया ने खूब कवरेज दिया था।
 

Image credits: our own

अनुष्का और चेतना में है अच्छा बॉन्ड

अनुष्का शर्मा और चेतना के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं।

 

Image credits: our own

लग्जरी लाइफ जीती हैं चेतना

वैसे तो चेतना एक अच्छी बहू और भाभी हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता कि वह एक लग्जरी लाइफ जीती हैं।

Image credits: our own

विंटर वेडिंग में लगेंगी हूर,कॉपी करें Erica Robin के 10 पाकिस्तानी सूट

वर्ल्ड टॉप बिल्डिंग, 30 करोड़ का घर, रोहित शर्मा जीते हैं लग्ज़री लाइफ

ठंडी भी करेगी तौबा-तौबा, स्टाइल में पहनें 7 वेलवेट सलवार सूट

ऑफ व्हाइट कलर में खिलेंगी आप,पहनें Radhika Merchant के 9 लहंगा-साड़ी