Lifestyle

विंटर वेडिंग में लगेंगी हूर,कॉपी करें Erica Robin के 10 पाकिस्तानी सूट

Image credits: insta

सिल्क पाकिस्तानी सूट

सिल्क पाकिस्तानी सूट दिखने में हैवी होते हैं। एरिका ने लूस स्लीव फुल कुर्ती को एंब्रॉयडरी वर्क पैंट के साथ पेयर किया है। व्हाइट दुपट्टा सूट के साथ जंच रहा है। 

Image credits: insta

पाकिस्तानी पैंट सूट

पाकिस्तनी पैंट सूट ट्रेंड में है। एरिका ने ऑरेंज प्रिटेंड शॉर्ट कुर्ती को मैंचिंग कलर पैंट के साथ वियर है। वेडिंग फंक्शन में आप सूट को हैवी ज्वेलरी के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

पाकिस्तानी कट कुर्ती विद प्लाजो

हैवी लुक चाहिए तो एरिका का पाकिस्तानी कट कुर्ती विद प्लाजो ट्राई करें। आप मार्केट में ऐसे डिजाइन के सूट खरीद सकती हैं। मिनिमल मेकअप और सिल्वर इयररिंग्स लुक्स के साथ जचेंगे। 

Image credits: insta

पाकिस्तानी एंब्रॉयर्ड सूट

नेवी ब्लू एंब्रॉयर्ड सूट में एरिका गजब लग रही हैं। शॉट पैंट और मीडियम लेंथ कुर्ती जंच रही है। आप इसे शादी पार्टी के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। हैवी लुक के लिए ऑक्सीडेंट ज्वेलरी पहनें।

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

शादी में कुछ हैवी पहनना है तो एरिका के मल्टीकरलर हैवी एंब्रॉयडरी सूट से इंसिप्रेशन लें। मार्केट में ऐसे सूट आपको मिल जाएंगे। सूट हैवी है तो केवल इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी फक्स वर्क सूट

शादी में इस बार आप हैवी एंब्रॉयडरी फक्स वर्क सूट पहनें। ये दिखने में गॉर्जियस लुक देते हैं। सूट को और हैवी बनाना है तो गोल्डन ज्वेलरी ट्राई करें। 

Image credits: insta

पाकिस्तानी ऑर्गेंजा सूट

विंटर वेडिंग के लिए पाकिस्तानी ऑर्गेंजा सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। बलून टाइप कुर्ती को आप पैंट के साथ पेयर कर डिफरेंट लग सकती हैं। 

Image credits: insta

3डी प्रिंट पाकिस्तानी सूट

3डी प्रिंट पाकिस्तानी सूट धोती कट पैंट के साथ ऐलिगेंट लुक देते हैं। अगर आपके घर में शादी है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। सिल्वर ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: insta

फुल लेंथ अनारकली सूट

वेडिंग सीज में आप पाकिस्तानी फुल लेंथ अनारकली सूट पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा जंचेगा। आप सिल्वर चोकर और मिनिमल मेकअप से अलग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

वर्ल्ड टॉप बिल्डिंग, 30 करोड़ का घर, रोहित शर्मा जीते हैं लग्ज़री लाइफ

ठंडी भी करेगी तौबा-तौबा, स्टाइल में पहनें 7 वेलवेट सलवार सूट

ऑफ व्हाइट कलर में खिलेंगी आप,पहनें Radhika Merchant के 9 लहंगा-साड़ी

60 एकड़ ज़मीन के लालच ने Hasin Jahan को अलग किया Mohammad Shami से