Lifestyle

दिसंबर में उठाएं जन्नत का मजा ! स्वर्ग से कम नहीं भारत की 10 जगह

Image credits: our own

Dalhousie

हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी की खूबसूरती दिसंबर में देखते बनती है। अगर आपको बर्फ से ढके हुए पहाड़ और सर्दियों का असली मजा लेना है, तो ये प्लेस बेस्ट है। 

Image credits: our own

sonamarg

सर्दियों में जन्नत का दीदार करना है,तो कश्मीर स्थित सोनमर्ग जाएं। बर्फ से जमे झरने, अमरनाथ, कोल्होई और सिबरल जैसे मनमोहक चोटियों का ये घर है।

 

 

 

Image credits: our own

chopta

ट्रेकिंग और हाईकिंग लवर सर्दियों में उत्तराखंड में चोपता जरुर जाएं। यहां के मनोरम दृश्य देखकर आप वापस आने के लिए राजी नही होंगे। सर्दियों के लिए ये बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। 

 

Image credits: our own

Auli

भारत का मिनी स्विट्जलैंड ऑली में दुनिया की सबसे ऊंची मानव निर्मित झील है। सर्दियों में ये झील जम जाती है। जिसे देखने के लिए हर सालों लाखों पर्यटक ऑली जाती हैं। 

Image credits: our own

Binsar

उत्तराखंड स्थित बिंसर की पहाड़ियों पर झरनों के साथ केदारनाथ और नंदा देवी मंदिर को दूर से निहार सकते हैं। दिसंबर में बर्फबारी के बाद ये जगह देखने लायक होती है। 

Image credits: our own

leh ladakh

लेह लद्दाख जाने का सपना हर किसी का होता है। दिसबंर में आप लेह मनाली का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां की प्रकृति सुंदरता देख आप दिल हार बैठेंगे। 

Image credits: our own

Kasol

अगर आप प्रकृति की सुंदरता को निहारना चाहते हैं तो कसौल जाना न भूलें। हर भरे पहाड़ और नदियों से बहते पानी का आवाज सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। 

Image credits: our own

Pondicherry

अगर आपको समुद्र पसंद है तो दिसबंर में आप पांडिचेरी के बीचो निहारने का प्लान बना सकते हैं। 10 हजार के अंदर आप यहां के खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं।

Image credits: our own

Gokarna

गोवा तो सब जाते हैं आप कर्नाटक के गोकर्णां का प्लान बनाइए यहां के बीच की साफ-सफाई और शांति देखकर आपका वापस आने का मन नहीं करेगा। 

Image credits: our own

इन 6 मिठाइयों के बिना अधूरी है Chhath Puja,एक बार जरूर करें Try

चोरी करें सेलेब्स के दिवाली Look, ताकता रह जाएगा मोहल्ला

दिवाली पर बढ़ गया वजन तो मिलेट अनाज करेगा मदद, फॉलो करें ये डाइट प्लान

कंट्रास्ट ब्लाउज का है फैशन-ट्राई करें काजल अग्रवाल के कलेक्शन