चोरी करें सेलेब्स के दिवाली Look, ताकता रह जाएगा मोहल्ला
Hindi

चोरी करें सेलेब्स के दिवाली Look, ताकता रह जाएगा मोहल्ला

शिल्पा शेट्टी का मरुन लहंगा
Hindi

शिल्पा शेट्टी का मरुन लहंगा

दिवाली के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत होने वाली है। आप शादी के लिए शिल्पा शेट्टी के वेलवेट लहंगे से इंसिप्रेशन लें। अगर वॉऊ लुक चाहिए तो ये लहंगा परफेक्ट है।

Image credits: Our own
हुमा कुरेशी का सिल्वर लुक
Hindi

हुमा कुरेशी का सिल्वर लुक

सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी लंहगा शादी सीजन के लिए बेस्ट है। अगर आप ब्राइडमेड है तो आउटफिट खूब जंचेगा। आप सिल्वर स्लीवलेस या ब्रालेट ब्लाउज के साथ लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: Our own
बैकलेस लहंगा चोली
Hindi

बैकलेस लहंगा चोली

कृति सेनन का रॉयल ब्लू हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा भी शादी पार्टी के लिए बेस्ट च्वाइच हो सकता है। आप बैकलेस चोली के साथ इस वियर करें। जरा हटकर लुक चाहिए तो इस लहंगे को रिक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लहंगे में सोनाक्षी सिन्हा

शादी में सिंपल दिखना है तो सोनाक्षा सिन्हा के पर्पल लहंगा वियर करें। आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ लहंगा टाइअप कर सकती हैं। मार्केट में इस डिजाइन के लहंगे आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Our own
Hindi

ग्रीन लहंगे में रकुलप्रीत सिंह

फिश स्टाइल ग्रीन लहंगे में रुकुल प्रीत सिंह कहर ढा रही है। वेडिंग सीजन के लिए आप इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: Our own
Hindi

अवनीत कौर का साड़ी लुक

एथनिक-मार्डन लुक के लिए अवनीत कौर की क्रीम कलर साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने साड़ी को शोल्डलेस टॉप डिजाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू साड़ी में जाह्नवी कपूर ने लगाई आग

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं। आप जाह्नवी की ब्लू साड़ी कॉपी कर सकती हैं।  एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और सिल्वर इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own
Hindi

बेबी पिंक को आर्ड सेट में अन्नया ने लगाई आग

आप शादी में अन्नया पांडे का बेबी पिंक को आर्ड सेट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और पिंकिश मेकअप संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी ऐसा लुक वेडिंग सीजन के लिए रखें। 

Image credits: our own
Hindi

शरारा सेट

सिंपल आउटफिट के साथ हैवी लुक चाहिए तो शमिता शेट्टी का शरारा लुक ट्राई करें। आप पर्ल ज्वेलरी के साथ इसे टीमअप कर सकतें हैं। मार्केट में डिजाइनर शरारा सेट आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Our own

दिवाली पर बढ़ गया वजन तो मिलेट अनाज करेगा मदद, फॉलो करें ये डाइट प्लान

कंट्रास्ट ब्लाउज का है फैशन-ट्राई करें काजल अग्रवाल के कलेक्शन

भाई दूज में पहनें टीवी की कुमकुम की 10 साड़ियां

'रोमांटिक महल' की कड़वी दास्तां, सुंदर होकर भी भूतिया है ये किला