इन 6 मिठाइयों के बिना अधूरी है Chhath Puja,एक बार जरूर करें Try
lifestyle Nov 13 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
कब मनाई जाएगी छठ पूजा ?
बिहार,यूपी में छठ पर्व का इतंजार बेसब्री से होता है। इस बार 17 नवबंर को ये पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में आप मेहमानों को खिलाने के लिए घर पर बिहार की स्पेशल मिठाई तैयार करें।
Image credits: our own
Hindi
Anarsa
चावल आटे और गुड़ से बनी अनसरा मिठाई बिहार की फेमस मिठाई है। ये सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। इसे बनाने में वक्त लगता है लेकिन स्वाद में ये काजू कतली को भी मात देती है।
Image credits: our own
Hindi
Thekua
ठेकुआ छठ पूजा के लिए बनाया जाता है। आटे-गुड़ और देसी घी से तैयार ये मिठाई मुंह में रस घोल देती है। अगर आपने ठेकुआ कभी नहीं खाया है तो इस बार ये जरूर बनाएं।
Image credits: our own
Hindi
Gujiya
गुझिया किसे पसंद नहीं होती। आप मावा और ड्राई फ्रूट्स की फिलिंग के साथ गुझिया तैयार कर सकते हैं। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट और लजीज होती है।
Image credits: our own
Hindi
Tilkut
सर्दियों के लिए बिहार की फेवरेट मिठाई तिलकुट एक बार जरूर ट्राई करें। तिलों से बनाई गई मिठाई शरीर के लाभदयाक होने के साथ खाने ने भी टेस्टी होती है।
Image credits: our own
Hindi
MALPUA
आटे, शक्कर, केले और दूध से तैयार किया गया मालपुआ खाकर आप इसके दिवाने हो जाएंगे। एक बार आपको मालपुआ का स्वाद जरुर चखना चाहिए।
Image credits: our own
Hindi
Parval Ki Mithai
परवल कौन खाता है लेकिन परवल की मिठाई बिहार क पसंदीदा मिठाई है। मावा की फीलिंग के साथ परवल का टेस्ट भी लाजवाब हो जाता है। छठ पूजा पर ये मिठाई आप बना सकती हैं।