Hindi

पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस, करियर के पीक पर जिनका हुआ तलाक

Hindi

माहिरा खान

माहिरा खान ने बॉयफ्रेंड अली अस्करी  से साल 2007 में शादी किया था लेकिन 8 साल के बाद साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

Image credits: our own
Hindi

सजल अली

साल 2020 में सजल अली की शादी उनके बॉयफ्रेंड अहद मीर से हुई थी लेकिन साल 2022 में इस कपल ने भी तलाक ले लिया।

Image credits: our own
Hindi

सनम बलूच

पापुलर एक्ट्रेस सनम बलूच की शादी साल 2013 में एक्टर अब्दुल्ला फरहतुल्लाह से हुई थी लेकिन यह शादी भी साल 2018 में टूट गई 2020 में सनम ने एक बिजनेसमैन से शादी कर ली।

Image credits: our own
Hindi

सनम सईद

सनम सईद की शादी साल 2015 में उनके बेस्ट फ्रेंड फरहान हसन से हुई थी लेकिन यह शादी महज़ 3 साल में टूट गई।

Image credits: our own
Hindi

एनी खालिद

एनी खालिद की शादी बिजनेसमैन मलिक नौरीद अवान से 2012 में हुई थी। 2 साल बाद दोनों का डाइवोर्स हो गया और साल 2014 में एनी ने साद अहमद से शादी कर ली।

Image credits: our own
Hindi

आरिज फातिमा

आरिज फातिमा की शादी बिजनेसमैन फराज खान से साल 2014 में हुई थी किन कपल का डाइवोर्स 10 दिन बाद हो गया। बाद में आरिज़ ने कनाडा बेस्ड एक बिजनेसमैन से शादी कर लिया

Image credits: our own
Hindi

फातिमा सोहेल

फातिमा सोहेल की शादी पापुलर स्टार मोहसिन अब्बास से हुई थी, दोनों के दो बच्चे भी हुए लेकिन जल्द ही दोनों ने तलाक ले लिया।

Image credits: our own
Hindi

हुमैमा मलिक

हुमैमा मलिक की शादी साल 2010 में शमून अब्बासी से हुई थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया।

Image credits: our own
Hindi

जेबा बख्तियार

जेबा बख्तियार ने पहली शादी सलमान वलियानी से की थी।1989 में जेबा ने जावेद जाफरी से शादी की लेकिन शादी नहीं चली 1993 में जेबा ने अदनान सामी से शादी किया लेकिन 3 साल बाद तलाक हो गया।

Image credits: our own

ऑफिस में दिखना है एलिगेंट, ट्राई करें IAS Officer Tina Dabi के ऑउटफिट

कभी फेम के लिए तरसती थीं श्वेता तिवारी, इन 4 शो से बनी TV की मल्लिका

पतली और लंबी दिखने के लिए स्टाइल करें Sushmita Sen की 7 साड़ी डिजाइन

कांजीवरम नहीं, ये 7 हैं भारत की सबसे महंगी साड़ियां