पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस, करियर के पीक पर जिनका हुआ तलाक
lifestyle Oct 05 2023
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
माहिरा खान
माहिरा खान ने बॉयफ्रेंड अली अस्करी से साल 2007 में शादी किया था लेकिन 8 साल के बाद साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया।
Image credits: our own
Hindi
सजल अली
साल 2020 में सजल अली की शादी उनके बॉयफ्रेंड अहद मीर से हुई थी लेकिन साल 2022 में इस कपल ने भी तलाक ले लिया।
Image credits: our own
Hindi
सनम बलूच
पापुलर एक्ट्रेस सनम बलूच की शादी साल 2013 में एक्टर अब्दुल्ला फरहतुल्लाह से हुई थी लेकिन यह शादी भी साल 2018 में टूट गई 2020 में सनम ने एक बिजनेसमैन से शादी कर ली।
Image credits: our own
Hindi
सनम सईद
सनम सईद की शादी साल 2015 में उनके बेस्ट फ्रेंड फरहान हसन से हुई थी लेकिन यह शादी महज़ 3 साल में टूट गई।
Image credits: our own
Hindi
एनी खालिद
एनी खालिद की शादी बिजनेसमैन मलिक नौरीद अवान से 2012 में हुई थी। 2 साल बाद दोनों का डाइवोर्स हो गया और साल 2014 में एनी ने साद अहमद से शादी कर ली।
Image credits: our own
Hindi
आरिज फातिमा
आरिज फातिमा की शादी बिजनेसमैन फराज खान से साल 2014 में हुई थी किन कपल का डाइवोर्स 10 दिन बाद हो गया। बाद में आरिज़ ने कनाडा बेस्ड एक बिजनेसमैन से शादी कर लिया
Image credits: our own
Hindi
फातिमा सोहेल
फातिमा सोहेल की शादी पापुलर स्टार मोहसिन अब्बास से हुई थी, दोनों के दो बच्चे भी हुए लेकिन जल्द ही दोनों ने तलाक ले लिया।
Image credits: our own
Hindi
हुमैमा मलिक
हुमैमा मलिक की शादी साल 2010 में शमून अब्बासी से हुई थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया।
Image credits: our own
Hindi
जेबा बख्तियार
जेबा बख्तियार ने पहली शादी सलमान वलियानी से की थी।1989 में जेबा ने जावेद जाफरी से शादी की लेकिन शादी नहीं चली 1993 में जेबा ने अदनान सामी से शादी किया लेकिन 3 साल बाद तलाक हो गया।