ऑफिस में दिखना है एलिगेंट, ट्राई करें IAS Officer Tina Dabi के ऑउटफिट
Image credits: our own
नेवी ब्लू अनारकली कुर्ता
टीना ने अनारकली कुर्ता के साथ बादामी कलर का दुपट्टा कैरी किया है, खुले बाल के साथ वो खूबसूरत लग रही है।
Image credits: our own
कार्डिनल कलर का रेयान सूट
टीना ने कार्डिनल कलर का रेयान सूट पहना है जिसमें कुर्ता प्रिंटेड है,पैंट और दुपट्टा प्लेन है । यह लुक बहुत ही सिंपल और सोबर लग रहा है।
Image credits: our own
नेवी ब्लू कुर्ता सेट
टीना ने इस नेवी ब्लू कलर के कॉटन सूट को मल्टी कलर के प्रिंटेड दुपट्टे के साथ कैरी किया है।इस तरह के सूट बहुत कम्फर्टेबल होते है, आप ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: our own
मिडनाइट ब्लू अनारकली
टीना ने मिड नाइट ब्लू अनारकली के साथ फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है। इस सूट को आप हल्के-फुल्के इवेंट में भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: our own
रेड कलर सूट
रेड कलर के कॉटन सिल्क सूट पर सिल्वर कढ़ाई है । हमेशा की तरह टीना ने यहां भी अपने बाल खोल रखे हैं आप यह लुक ट्राई करें स्टनिंग लगेंगी।
Image credits: our own
एजियन ब्लू सूट
इस पिक्चर में टीना ने प्रिंटेड एजियन कॉटन सूट के साथ मैरून कलर का दुपट्टा लगाया है गॉगल उनके लुक को पर्फेक्ट बन रहा है।
Image credits: our own
ग्रे कलर सूट
टीना ने ग्रे कलर का सूट पहना है जिस पर ब्लैक पटिया लगी है साथ में उन्होंने रेड कलर का दुपट्टा कैरी किया है। इस तरह के स्ट्रेट सूट ऑफिस लुक के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं।