Lifestyle

पड़ोसन होगा बुरा हाल,जब पहनकर निकलेंगी 10 Stylish Earrings

Image credits: social media

थ्री लेयर झुमका

आजकल हैवी इयररिंगस का क्रेज है। घर में शादी है तो ओल्ड फैशन की जगह थ्री लेयर झुमका चुन सकती हैं। ये जबरदस्त लुक देने के साथ अट्रेक्टिव लगते हैं। 

Image credits: social media

चांदबालियां

एथनिक आउफिट हो या फिर सिंपल सोबर चांदबालियां हर अटायर को गजब लुक देती हैं। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आराम से मिल जाएंगे। इसे आप मांगटीका की तरह भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: social media

Stones Dangler Earrings

स्टोन डैंगलर इयररिंग्स रॉयल लुक देते हैं। कुछ यूनिक ट्राई करना है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये इयररिंग्स के साथ हेयरस्टाइल को भी अलग बनाते हैं।

Image credits: social media

लीफ पैर्टन इयररिंगस

लॉन्ग इयररिंग्स वेस्टर्न और एथनिक दोनों आउटफिट के साथ जंचते हैं। आप भी लीफ पैर्टन इयररिंग्स को लहंगे और साड़ी के साथ वियर ग्लैमरस लुक पा सक सकती हैं। 

Image credits: social media

शेल डिजाइन इयररिंग्स

शेल डिजाइन इयररिंग्स विद पर्ल हैवी आउटफिट के साथ मस्त लगते हैं। आमतौर पर ऐसे बाले हैवी होते हैं तो जूलरी की जरुरत नहीं पड़ती मिनिमल मेकअप संग इसे वियर करें।

Image credits: social media

पर्ल इयररिंग्स

मार्केट में पर्ल पैर्टन के इयररिंग्स के कई डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप चुन सकती हैं। बनाररसी और कांजीवरम साड़ी के साथ ऐसे बाले परफेक्ट लुक देते हैं। 

Image credits: social media

ड्रॉप इयररिंग्स

वेस्टर्न वियर के लिए इयररिंग्स ढूंढ रही हैं तो ड्राप डिजाइन ट्राई करें। ये यूनिक होने के साथ डिफरेंट लगती हैं और जूलरी की भी जरुरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: social media
Find Next One