Lifestyle

2023 में खूब छाई रहीं 10 Golden Saree, नई बहू से लेकर सास तक सबने पहनी

Image credits: PTI

टिश्यू सिल्क फैब्रिक गोल्डन साड़ी

आप चाहे तो इस तरह की टिश्यू सिल्क फैब्रिक साड़ी खरीदकर आप डीवा लुक पा सकती हैं। लुक के साथ आप हैवी ग्रीन कलर नेकलेस स्टाइल करें और बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाएं।

Image credits: PTI

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

सिंपल डिजाइन की साड़ी को पहनना चाहती हैं तो इस तरह की बॉर्डर वर्क साड़ी पहनें। इसपर अलग से कस्टमाइज करवाकर गोटा-पट्टी लेस भी लगवा सकती हैं।
 

Image credits: PTI

साटन गोल्डन साड़ी

इस तरह की डिजाइनर साटन गोल्डन साड़ी बहुत सुंदर लगती है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: PTI

हैवी टूले साड़ी डिजाइन

अपनी शादी के फंक्शन में आप इस तरह के फुल वर्क टूले साड़ी को आप पहन सकती हैं। इस भरे हुए वर्क की साड़ी में आपको बिल्कुल डिजाइनर लुक मिलेगा।

Image credits: PTI

एम्ब्रोइडरी वर्क गोल्डन साड़ी

इस तरह की एम्ब्रोइडरी वर्क वाली गोल्डन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इसमें मिनिमल डिजाइन वाली डायमंड ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: PTI

गोल्डन बॉर्डर साड़ी

रानी मुखर्जी की भी यह गोल्डन साड़ी डिजाइनर लेबल से है, जिस पर एंटीक थ्रेड एम्ब्रॉएडरी वर्क ब्लाउज उन्होंने पहना है। चोकर पहनकर आप बाल भी खोल सकती हैं।

Image credits: PTI

सितारों से जड़ी गोल्डन साड़ी

गोल्डन शेड को एक नहीं कई ज्यादा बार पहना जा सकती है। इसके साथ स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज, चोकर, बंधे बाल और माथे पर बिंदी लुक कम्प्लीट कर सकती है। 

Image credits: PTI

जरी वर्क गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी में आप जरी वर्क भी चुन सकती हैं। इसके साथ फुल जरी वर्क ब्लाउज, झुमका, रेड चूड़ियां, गजरा बनाकर फुल ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: PTI

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

सीक्वेन साड़ी खासकर कॉकटेल नाइट या आफ्टर वेडिंग पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस खूबसूरत रोजगोल्ड कलर साड़ी सबकी विशलिस्ट का हिस्सा है।

Image credits: PTI
Find Next One